देहरादून: विजिलेंस की प्राथमिक रिपोर्ट के आधार पर एक साल से सस्पेंड चल रहे साल 2015 बैच के 20 दारोगाओं के लिए राहत भरी खबर है. बता दें कि फिलहाल सभी सस्पेंड दारोगाओं को बहाल कर दिया गया है. एडीजी प्रशासन अमित सिन्हा ने सभी जिलों के कप्तानों को पत्र लिखकर सभी दारोगाओं को बहाल करने के निर्देश दिए हैं और साथ ही सभी दारोगाओं को विजलेंस की जांच में सहयोग करने के लिए भी कहा है.साथ ही मामले की जांच चलती रहेगी और यदि जांच में कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. जिलों ने मुख्यालय के निर्देश पर सभी 20 दारोगाओं को बहाल करते हुए तैनाती दे दी गई है.
बता दें कि साल 2015-16 में कांग्रेस की तत्कालीन हरीश रावत सरकार में दारोगा के 339 पदों पर गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर ने सीधी भर्ती परीक्षा कराई थी. इस भर्ती में धांधली का मामला सामने आने के बाद साल 2022 के दौरान यूकेएसएसएससी की ओर से कराई गई अलग-अलग भर्ती परीक्षाओं में नकल और लेन देने का पर्दाफाश हुआ था. एसटीएफ की टीम ने उत्तरकाशी के जिला पंचायत और भाजपा नेता हाकम सिंह रावत सहित करीब 60 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया. जब इस मामले में हाकम सिंह रावत के सहयोगी केंद्र पाल को गिरफ्तार किया गया तो साल 2015-16 में हुई दारोगा भर्ती में भी घपला होने की बात सामने आई थी.
पढ़ें-विवादित दारोगा भर्ती पर रहस्य बरकरार, विजिलेंस की जांच एक साल बाद फिर तेज