उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऑल्टो कार में 8 सवारियां बैठाये देख पुलिस रह गई दंग, मौके पर किया चालान - OVERLOADING VEHICLE ACTION

पुलिस ओवरलोड के खिलाफ अभियान छेड़े हुई है. इसकी क्रम में नैनीताल और बागेश्वर पुलिस ने कई वाहनों पर कार्रवाई की.

Action against overloaded vehicles
पुलिस ने किया ओवरलोडिंग वाहनों के खिलाफ कार्रवाई (Photo-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 29, 2024, 9:18 AM IST

हल्द्वानी/बागेश्वर: पहाड़ों पर हो रहे सड़क हादसों को रोकने के लिए पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. पहाड़ों पर होने वाले सड़क हादसे में अधिकतर मामले ओवरलोडिंग वजह मानी जाती है. नैनीताल और बागेश्वर जिले में ओवरलोडिंग के वाहनों के खिलाफ पुलिस द्वारा अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है. इसी के तहत नैनीताल और बागेश्वर पुलिस ने क्षमता से अधिक सवारी बैठाने पर सख्त कार्रवाई की.

बागेश्वर पुलिस ने की सख्त कार्रवाई :बागेश्वर एसपी चंद्रशेखर घोडके के निर्देश के बाद जिले में नाबालिग वाहन चालकों, शराब पीकर वाहन चलाने, खतरनाक तरीके से वाहन चलाने, ओवर लोडिंग तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा हैं. कोतवाल कैलाश सिंह नेगी के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस को चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान वाहन संख्या यूके- 02- टीए-2712 कार को चेक किया.चालक ने वाहन को चेकिंग स्थान पर ना रोक कर भागने का प्रयास किया. जिस पर वाहन को जबरदस्ती रोककर चेक किया तो ऑल्टो कार में आठ सवारियां बैठा रखी थी. वाहन चालक के पास मौके पर ड्राइविंग लाइसेंस व बीमा प्रमाण पत्र नहीं पाया गया.

जिस पर पुलिस ने वाहन चालक का चालान धारा 192/177, 3/181, 146/196, 207 एमबी एक्ट में कर वाहन को सीज कर दिया. वहीं वाहन में बैठी सवारियों को पुलिस द्वारा अन्य वाहनों के माध्यम से उनके गंतव्य स्थान को भेजा गया. चालकों को यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाने हेतु भविष्य के लिए हिदायत दी गई. पुलिस का कहना है कि जो भी वाहन ओवरलोड चलते हुए पाए जाएंगे उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

नैनीताल में भी पुलिस एक्शन में:ओवरलोड वालों के खिलाफ नैनीताल पुलिस भी अभियान चला रखा है जिसके तहत नैनीताल जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में ओवरलोडिंग वाहनों के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान के तहत पुलिस ने 20 दिनों के भीतर में 322 वाहनों के चालान किए हैं.

यह अभियान विशेष रूप से यात्री वाहनों (बसों, टैक्सियों) की चेकिंग पर केंद्रित था, जिसका उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में हो रही जनहानि को रोकना और यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करना था. अभियान के तहत ओवरलोडिंग करने वाले वाहनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई और इसमें विभिन्न प्रकार के वाहनों को शामिल किया गया. 10 नवंबर 2024 से 30 नवंबर तक चलाए जा रहे अभियान के तहत 322 वाहनों का चालान किया गया.

पढ़ें-रात 12 बजे के बाद देहरादून में नहीं होगी ऑनलाइन फूड डिलीवरी, शराब पीकर चलाई गाड़ी तो जाओगे सीधा जेल

ABOUT THE AUTHOR

...view details