रांचीः झारखंड में कार्यरत पुलिसकर्मियों के लिए सुनहरा मौका है. पुलिस मुख्यालय की तरफ से झारखंड के 12 जिलों में पोस्टिंग के लिए पुलिस वालों को मौका दिया गया है. सभी चिन्हित 12 जिलों में जाने के लिए बस पुलिसकर्मियों को एक आवेदन पत्र भरना है, उसके बाद उनकी पोस्टिंग उस जिले में कर दी जाएगी.
दूसरे जिलों में जाने का मिलेगा मौका
झारखंड पुलिस में कॉन्स्टेबल रैंक के हजारों पुलिसकर्मी किसी-किसी जिलों में 10 साल से ज्यादा समय तक तैनात हैं. अधिकारियों के तबादले तो होते रहते हैं लेकिन वह चाह कर भी जिलों से निकल नहीं पाते हैं. लेकिन अब झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने वैसे सभी पुलिसकर्मियों को एक मौका दिया है. यह सुविधा सभी कॉन्स्टेबल रैंक के पुलिसकर्मियों के लिए है.
झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने बताया कि पुलिस कर्मियों को उनके मनचाहे जिले में पोस्टिंग के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्लेटफार्म पर आवेदन पत्र निकाला गया है. आवेदन पत्र को भरने के बाद अमुक पुलिसकर्मी को उनके द्वारा आवेदन किए गए जिले में पोस्टिंग दी जाएगी.
12 जिलों में जाने का मौका
पुलिस मुख्यालय के द्वारा जिन 12 जिलों की लिस्ट बनाई गई है, उनमें गढ़वा, पलामू, लातेहार, लोहरदगा, सिमडेगा, खूंटी, गुमला, चाइबासा, चतरा, साहिबगंज, गोड्डा, पाकुड़, जामताड़ा के साथ-साथ जंगल वारफेयर स्कूल नेतरहाट और सीटीसी मुसाबनी भी शामिल है.
इन जिलों में कम लोग जाना चाहते हैं
झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र होने की वजह से गढ़वा, पलामू, लातेहार और लोहरदगा जैसे जिलों में पुलिसकर्मी जाना नहीं चाहते हैं. हालांकि कुछ ऐसे भी पुलिसकर्मी हैं, जो इन जिलों में इसलिए जाना चाहते हैं क्योंकि उनका घर वहां नजदीक है. यही वजह है कि झारखंड के इन 12 जिलों में कॉन्स्टेबल रैंक के पुलिसकर्मियों को मनपसंद जगह जाने का मौका दिया जा रहा है. आवेदन पत्र का रिस्पांस भी बहुत बेहतरीन मिल रहा है. बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी रूरल जिलों में जाने के लिए आवेदन कर रहे हैं.