दुर्ग: अगर रक्षक ही भक्षक बन जाए तो क्या होगा. कुछ ऐसा ही मामला दुर्ग में सामने आया है. एक आरक्षक ने अपने ही साथी आरक्षक की पत्नी को शिकार बनाया है. शिकायत मिलने पर आरोपी पुलिस आरक्षक के खिलाफ दुष्कर्म के धाराओं में केस दर्ज किया गया है. दुर्ग पुलिस फरार आरोपी की पतासाजी में जुटी है.
पति को शराब पिलाकर पत्नि से दुष्कर्म:पुलिस के अनुसार, आरोपी आरक्षक अपने साथी आरक्षक को जमकर शराब पिलाता था. जब साथी आरक्षक शराब के नशे में धुत हो जाता था, उसके बाद पति को जान से मारने की धमकी देकर उसकी पत्नि के साथ अनाचार करता था. आरोपी ने दुष्कर्म के बारे में किसी को बताने पर पति-पत्नि दोनों को जान से मारने की भी धमकी दी थी. इस वजह से डरी सहमी पीड़ित चुपचाप सब सहती रही. यह सब बीते कुछ महीनों से चल रहा था. लेकिन आरोपी पीड़िता को भी लगातार प्रताड़ित करने लगा, जिससे परेशान हो कर पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.