जोधपुर.फलोदी जिले का टॉप मोस्ट वांटेड व 25 हजार के इनामी हिस्ट्रीशीटर अपराधी मांगीलाल नोखड़ा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. अपराधी 2022 से ही फरार चल रहा था, जिसे शनिवार को दबोच लिया गया. फलोदी पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद ने बताया कि विशेष टीम के हेड कांस्टेबल प्रदीप को सूचना मिली थी कि मांगीलाल नोखड़ा फॉर्च्यूनर कार से शनिवार अल सुबह नोखड़ा की ओर आएगा. इस पर जिला पुलिस की विशेष टीम के प्रभारी सब इंस्पेक्टर देवाराम विश्नोई ने आधुनिक हथियारों व लाइफ सेविंग उपकरणों के साथ अपनी टीम को अपराधी मांगीलाल नोखड़ा की दस्तयाबी के लिए भेज दिया. एएसपी सौरभ तिवाड़ी के सुपरवीजन में सुनियोजित रणनीति के तहत संयुक्त नाकाबंदी प्लान की गई.
वहीं, फॉर्च्यूनर कार को काबू करने के प्रयास के दौरान अपराधी मांगीलाल वाहन से उतर कर भागने लगा, जिसे डीएसटी और थाना भोजासर के जवानों ने घेराबंदी कर दबोच लिया. इस दौरान अपराधी मांगीलाल को चोट भी आई. इसके बाद उसे इलाज के लिए सामुदायिक अस्पताल आउ ले जाया गया. साथ ही भोजासर थाने ने राज कार्य में बाधा डालने के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है.