उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की एआरटीओ ऑफिस के बाहर दलाली का भंडाफोड़, अवैध वसूली कर रहे 6 लोगों को पुलिस ने पकड़ा - Roorkee ARTO Office - ROORKEE ARTO OFFICE

Brokers Arrest in Roorkee ARTO Office रुड़की एआरटीओ कार्यालय के बाहर चल रही दलाली का भंडाफोड़ हुआ है. जिसके तहत पुलिस ने 6 लोगों को पकड़ा है. ये लोग चारधाम यात्रा पर जाने वाले वाहनों के कम समय में ग्रीन कार्ड आदि दस्तावेज बनवाने के नाम पर मोटी फीस वसूलते थे.

Roorkee ARTO Office
रुड़की में दलालों पर कार्रवाई (फोटो सोर्स- रुड़की पुलिस)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 13, 2024, 12:20 PM IST

रुड़की:एआरटीओ कार्यालय रुड़की के पास चारधाम यात्रा पर जाने वाले टैक्सी संचालकों से तय फीस से कई गुना ज्यादा वसूली की शिकायत मिलने पर एआरटीओ और पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान एआरटीओ कार्यालय के आसपास मौजूद दलालों में हड़कंप मच गया. मौके पर पुलिस ने 6 लोगों को हिरासत में लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने मौके से 5 लैपटॉप और कुछ कागजात भी जब्त किए हैं. पुलिस अब इन सभी के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी में है.

बता दें कि उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू होने के चलते सभी आरटीओ ऑफिस के बाहर ग्रीन कार्ड और वाहन संबंधी अन्य दस्तावेज बनवाने के लिए वाहन चालकों की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं. जिनका फायदा उठाते हुए आरटीओ (ARTO) ऑफिस के बाहर दलाल भी वाहन चालकों को अपने झांसे में लेकर निर्धारित शुल्क से लगभग चार से पांच गुना पैसा वसूल कर काम करवा रहे हैं. वहीं, अवैध वसूली की शिकायत मिलने पर हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने मामले का संज्ञान लेते हुए कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

इसी कड़ी में एआरटीओ रुड़की एल्विन रॉक्सी और रुड़की कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने एआरटीओ ऑफिस के बाहर छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया. जिसमें अचानक पुलिस और परिवहन विभाग को चेकिंग करता देख दलालों में अफरा-तफरी मच गई. इस दौरान पुलिस ने 6 लोगों को दबोचा. मौके पर पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 5 लैपटॉप, भारी मात्रा में वाहन संबंधी दस्तावेज, आरसी, डीएल और ग्रीन कार्ड आदि बरामद किए हैं.

पुलिस की हिरासत में आरोपी

  1. मोहम्मद उमर पुत्र अब्दुल मलिक, निवासी- खेलपुर, भगवानपुर
  2. मोहम्मद तैकीक पुत्र मोहम्मद इसरार, निवासी- मोहम्मदपुर, रुड़की
  3. मिनहास अब्बास पुत्र अली अब्बास, निवासी- जैनपुर झंझेड़ी, लंढौरा, मंगलौर
  4. विजय पुत्र जनार्दन सिंह, निवासी- सरस्वती विहार सुनहरा, गंगनहर
  5. यजुर प्रजापति पुत्र संजय प्रजापति, निवासी- कुम्हारों वाली गली, सुभाष नगर, गंगनहर
  6. विशाल पुत्र पदम सिंह, निवासी- बेलड़ा, रुड़की

बंद मकान के पीछे कमरे में खोला था ऑफिस:पुलिस अब गिरफ्तार लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज करने की तैयारी कर रही है. बताया जा रहा है कि ये लोग ग्राहकों को कम समय में वाहन संबंधी दस्तावेज ग्रीन कार्ड और आदि बनवाने के नाम पर मोटी फीस वसूलने का काम करते थे. इन लोगों ने आरटीओ कार्यालय के सामने सीमेंट के गोदाम के अंदर और बंद मकान के पीछे एक कमरे में अपना ऑफिस खोला हुआ था. जहां वो चोरी छिपे ग्रीन कार्ड, लाइसेंस और वाहन संबंधित दस्तावेज का काम करते थे.

ग्राहकों से वसूलते थे मोटी फीस:ये लोग अवैध रूप से अलग-अलग वाहन डीलर एजेंसियों से वाहन संबंधित दस्तावेज लेकर ग्राहकों से वाहन के रजिस्ट्रेशन करवाने के नाम पर तय शुल्क से कई गुना शुल्क वसूलने का काम करते थे. जबकि, नियमानुसार वाहन संबंधित एजेंसी की ओर से ग्राहकों के क्रय किए गए वाहन संबंधित दस्तावेज सीधे आरटीओ ऑफिस को भेजने होते हैं. सभी पकड़े गए लोगों के खातों की प्रारंभिक जांच करने पर पाया गया कि कई ग्राहकों से ऑनलाइन पेमेंट एप के माध्यम से ज्यादा भुगतान लिया गया था.

"रुड़की एआरटीओ कार्यालय के पास दलालों की ओर से ग्रीन कार्ड के नाम पर अवैध वसूली की शिकायत मिल रही थी. इसी शिकायत पर पुलिस की टीम ने छापेमारी की कार्रवाई की है. मौके से 6 दलालों को गिरफ्तार किया गया है, सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कारवाई की जाएगी." - प्रमेंद्र डोबाल, एसएसपी हरिद्वार

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details