नई दिल्ली/नोएडा: पिन जनरेट करने के बहाने क्रेडिट कार्ड धोखाधड़ी करने के मामले में सेक्टर 63 पुलिस ने एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है. शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया और रविवार को आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वहीं उसके फरार साथी की तलाश के लिए पुलिस टीमें लगी हुई हैं.
दरअसल, 27 जनवरी को पीड़ित ने थाना सेक्टर 63 पुलिस में दो आरोपियों के खिलाफ शिकायत दी. शिकायत में उसने बताया कि मोहित और शाहबेज ने पिन जनरेट करने के बहाने उसका क्रेडिट कार्ड ले लिया और फिर धोखाधड़ी से उसके क्रेडिट कार्ड से 1,52,994 रुपये चोरी कर लिए. पीड़ित ने जब अपने रुपये वापस मांगे तो आरोपियों ने उसके साथ गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी. पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया और आरोपियों के खिलाफ जांच शुरू कर दी.
ये भी पढ़ें :दिल्ली एसीपी के बेटे की हत्या के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, इसलिए रची गई थी हत्या की साजिश