दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा: क्रेडिट कार्ड का पिन जनरेट करने के बहाने धोखाधड़ी करने वाले जालसाज को पुलिस ने दबोचा - नोएडा सेक्टर 63 पुलिस

Noida Crime: नोएडा सेक्टर 63 पुलिस ने एक ऐसे शातिर जालसाज को गिरफ्तार किया है जो क्रेडिट कार्ड का पिन जनरेट करने के बहाने लोगों के खाते से पैसे अपने जानकार के खातों में रुपये ट्रांसफर कर देते थे. वहीं उसके फरार साथी की तलाश के लिए पुलिस टीमें लगी हुई हैं.

पिन जनरेट करने के बहाने धोखाधड़ी करने वाले जालसाज को पुलिस ने दबोचा
पिन जनरेट करने के बहाने धोखाधड़ी करने वाले जालसाज को पुलिस ने दबोचा

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 28, 2024, 7:24 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: पिन जनरेट करने के बहाने क्रेडिट कार्ड धोखाधड़ी करने के मामले में सेक्टर 63 पुलिस ने एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है. शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया और रविवार को आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वहीं उसके फरार साथी की तलाश के लिए पुलिस टीमें लगी हुई हैं.

दरअसल, 27 जनवरी को पीड़ित ने थाना सेक्टर 63 पुलिस में दो आरोपियों के खिलाफ शिकायत दी. शिकायत में उसने बताया कि मोहित और शाहबेज ने पिन जनरेट करने के बहाने उसका क्रेडिट कार्ड ले लिया और फिर धोखाधड़ी से उसके क्रेडिट कार्ड से 1,52,994 रुपये चोरी कर लिए. पीड़ित ने जब अपने रुपये वापस मांगे तो आरोपियों ने उसके साथ गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी. पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया और आरोपियों के खिलाफ जांच शुरू कर दी.

ये भी पढ़ें :दिल्ली एसीपी के बेटे की हत्या के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, इसलिए रची गई थी हत्या की साजिश

रविवार को थाना सेक्टर 63 पुलिस ने मैन्युअल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना के आधार पर आरोपी मोहित को गिरफ्तार किया गया जो मूल रूप से जनपद फिरोजाबाद का रहने वाला है. वर्तमान में वह नोएडा के सेक्टर 51 होशियारपुर में रह रहा है. पुलिस ने आरोपी को एबीसीडी चौराहे के पास से रविवार को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 15 सौ रुपये बरामद किया गया है.

आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह और उसका साथी शाहबेज उर्फ सोहेल मलिक लक्ष्मी नगर दिल्ली में क्रेडिट कार्ड बनाने का काम करते हैं. क्रेडिट कार्ड बनाने के बाद लोगों के क्रेडिट कार्ड का पिन जनरेट करने के नाम पर उन्हें विश्वास में लेकर उनके कार्ड से अपने जानकार के खातों में रुपये ट्रांसफर कर देते थे.

ये भी पढ़ें :नोएडा में पति के बाहर ना घूमाने पर पत्नी ने उठाया खतरनाक कदम, घर में पंखे से झूलकर दे दी जान

ABOUT THE AUTHOR

...view details