नई दिल्ली: गाजियाबाद की थाना ट्रॉनिका सिटी पुलिस ने हत्या मामले में फरार चल रहे 50,000 रुपये के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा ये गिरफ्तारी रविवार को पंचलोक गेट के पास से की गई. आरोपी आकाश शर्मा मुख्य रूप से पश्चिम बंगाल का निवासी है, जो पिछले एक साल से फरार चल रहा था. फिलहाल मामले में आगे की छानबीन जारी है.
दरअसल, मृतक के भाई के द्वारा 18 जनवरी 2024 को थाना ट्रॉनिका सिटी में शिकायत दर्ज कराई गई थी. शिकायत के अनुसार, पीड़ित के भाई नदीम को आरोपियों ने जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. इस हमले में मृतक को मारने पीटने के लिए लाठी-डंडे, लोहे की रॉड और पाइप का इस्तेमाल किया गया था. गंभीर चोटों के कारण नदीम की मौत हो गई थी.
ट्रॉनिका थाना क्षेत्र की पुलिस ने मामले में संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज करते हुए 10 नामजद और कुछ अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था, जिनमें से 7 आरोपियों को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. लेकिन इस घटना का मुख्य आरोपी आकाश शर्मा घटना के बाद से फरार चल रहा था. फरार चलने के कारण पुलिस के द्वारा ₹50000 का इनाम भी घोषित किया था. वहीं, आज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उसे पंचलोक गेट से गिरफ्तार कर लिया.
इनामी बदमाश को गाजियाबाद पुलिस ने पकड़ा (etv bharat) पूछताछ में किया ये खुलासा:एसीपी सूर्य वाली मौर्य के अनुसार, आरोपी ने पूछताछ में बताया कि घटना 17 जनवरी 2024 की है. ट्रैक्टर में बैठने को लेकर मृतक और तोपन राय के बीच विवाद हुआ था. विवाद इतना बढ़ गया कि वह बदले की रंजिश में तब्दील हो गया, इसी विवाद के चलते आरोपियों ने योजना बनाकर नदीम और उसके परिवार पर हमला किया. इस हमले में नदीम की मौत हो गई, जबकि पीड़ित पक्ष के अन्य लोग घायल हो गए थे. एसीपी के अनुसार, हत्या के मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश कर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें:
- नोएडा और दिल्ली में लूट-हत्या के मुकदमे, चोरी की बाइक से जा रहा बदमाश एनकाउंटर में घायल
- दिल्ली में 63 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या के आरोपी का क्राइम ब्रांच ने किया एनकाउंटर