मुंगेर:बिहार के मुंगेर जिले के दियारा इलाके में पुलिस ने अवैध मिनीगन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. पुलिस ने लोकसभा चुनाव को लेकर हथियार तस्करों के खिलाफ अभियान तेज कर दी है. मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के गंगा पार मोहली दियारा में अभियान चला कर दियारा में झाड़ियों की आड़ में चल रहे दो मिनीगन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. मौके से तीन हथियार बनाने वालों की गिरफ्तारी भी हुई है.
मिनीगन फैक्ट्री का उद्भेदन: मिली जानकारी के अनुसार मौके से पुलिस ने तीन हथियार निर्माताओं को एक अर्धनिर्मित पिस्टल, दो बेस मशीन, 4 कारतूस, 1 मैगजीन और हथियार बनाने के ढेरों सामान के साथ गिरफ्तार किया है. इस मामले में मुंगेर प्रशिक्षु एएसपी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि मुंगेर पुलिस के द्वारा निरंतर हथियार तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया जाता रहा है. लोकसभा चुनाव को देखते हुए विशेष अभियान चलाया जा रहा है.
सफेदपोश की जमीन पर चल रही फैक्ट्री: प्रशिक्षु एएसपी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि जिसके जमीन पर हथियार निर्माताओं के द्वारा अवैध हथियारों का निर्माण किया जा रहा था, अब पुलिस उस सफेदपोश को भी हथियार निर्माण वाले केस में नामजद अभियुक्त बना रही है. पुलिस अब हथियार निर्माताओं और तस्करों के आर्थिक रीढ़ पर चोट करेगी.