दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

विदेश में नौकरी का झांसा देकर 300 लोगों से ठगी करने वाले कॉल सेंटर का पर्दाफाश, नौ गिरफ्तार - Fake Call Center In Noida - FAKE CALL CENTER IN NOIDA

Fake Call Center: नोएडा के सेक्टर-63 थाने की टीम ने विदेशों में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करनेवाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. टीम के 9 लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से भारी मात्रा में सामान बरामद किए गए हैं.

नौकरी का झांसा देकर 300 लोगों से ठगी करने वाले कॉल सेंटर का पर्दाफाश
नौकरी का झांसा देकर 300 लोगों से ठगी करने वाले कॉल सेंटर का पर्दाफाश (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 7, 2024, 8:26 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा :कनाडा और सर्बिया सहित अन्य देशों में नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी करने वाले कॉल सेंटर का पर्दाफाश कर सेक्टर-63 थाने की टीम ने सरगना सहित नौ आरोपियों को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. इनमें छह महिलाएं भी शामिल हैं. बीते ढाई साल से ठगी का ये कॉल सेंटर थानाक्षेत्र के ई ब्लॉक में संचालित हो रहा था. कॉल सेंटर से अबतक 300 से अधिक लोगों के साथ ठगी की गई है. डीसीपी सेंट्रल नोएडा ने कॉल सेंटर का पर्दाफाश करने वाली टीम को 25 हजार रुपये का इनाम दिया है. वर्किंग वीजा दिलाने और नौकरी लगवाने के नाम पर पांच लाख से 15 लाख रुपये की डील आरोपियों द्वारा की जाती थी.

डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि बीते दिनों साइबर हेल्प डेस्क को जानकारी मिली कि सेक्टर-63 के ई ब्लॉक में संचालित बियांड स्पार्क ओवरसीज कॉल सेंटर से विदेश भेजने के नाम पर लोगों से व्यापक स्तर पर ठगी हो रही है. पहली शिकायत केरल निवासी प्रमोद राघवन ने की. इसके बाद करीब 15 अन्य पीड़ितों ने पुलिस से संपर्क किया.

पीड़ितों की शिकायत पर कॉल सेंटर पर मारा

पीड़ितों की शिकायत पर साइबर विशेषज्ञ और पुलिस टीम ने कॉल सेंटर पर छापा मारा. पुलिस ने छह महिला और तीन पुरुष सहित नौ लोगों को गिरफ्तार किया. गिरफ्त में आए आरोपियों की पहचान गाजियाबाद के कवि नगर निवासी पंकज कुमार, मनप्रीत कौर, बुलंदशहर के खुर्जा निवासी सोनू कुमार, प्रतापगढ़ के कुंडा निवासी राहुल सरोज, मथुरा निवासी प्रशंसा कुलश्रेष्ठ, दिल्ली निवासी दीपाली, नोएडा के सेक्टर-121 निवासी महिमा अग्रवाल, सेक्टर-34 निवासी ममता यादव और फिरोजाबाद निवासी तनिष्का शर्मा के रूप में हुई है.

पंकज कुमार कॉल सेंटर के निदेशक

पंकज कुमार और उनकी पत्नी मनप्रीत कौर कॉल सेंटर की निदेशक हैं. कॉल सेंटर से पुलिस ने 24 लैपटॉप, एक एप्पल टैब, एक सीपीयू, स्वाइप मशीन, तीन पेमेंट क्यूआर कोड और दस मोबाइल समेत अन्य सामान बरामद हुए. निदेशक के खाते को पुलिस फ्रीज कराने का प्रयास कर रही है. एडिशनल डीसीपी ह्द्रेश कठेरिया ने बताया कि छापेमारी के दौरान जैसे ही पुलिस की टीम अंदर पहुंची, वहां मौजूद सोनू कुमार ने बताया कि वह कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत है. वह निदेशक पंकज और मनप्रीत कौर के कहने पर फेसबुक और इंस्टाग्राम आदि से ऐसे लोगों का डाटा निकालता है, जो विदेश में जाकर नौकरी करना चाहते हैं. उसके बाद कंपनी की सेल्स टीम में बैठे लोग कॉल व वाट्सएप चैटिंग के माध्यम से विभिन्न देशों जैसे कनाडा, सर्बिया आदि में स्टोर कीपर, स्टोर सुपरवाइजर, एडमिन आदि पदों पर नौकरी दिलवाने की बात कहते हैं. इसके लिए इच्छुक लोगों से पैसे की मांग की जाती है. दिन भर में करीब 50 लोगों को कॉल की जाती है. रोजाना कोई न कोई व्यक्ति आरोपियों के जाल में फंस जाता है.

पुलिस ने उठाई पीड़ित की कॉल

छापेमारी के दौरान एक मेज पर लैपटॉप रखा था, जिसमें व्हाट्सऐप खुला हुआ था. वाट्सएप पर कॉल आ रही थी. कॉल करने वाले व्यक्ति से पुलिस ने बात की तो उसने अपना नाम मोहम्मद युनूस निवासी श्रीनगर बताया. उसने बताया कि इन लोगों ने उसके और उसके आठ साथियों के साथ विदेश भेजने के नाम पर ठगी की है. काफी समय से युनूस और उसके साथी कंपनी के निदेशक से अपना पैसा वापस मांग रहे हैं, पर रकम वापस मिलने की जगह उल्टा पीड़ित को ही धमकाया जा रहा है.

कनाडा में स्टोर मैनेजर के पद के लिए 70 हजार रुपये की ठगी

जांच के दौरान ही एक अन्य व्यक्ति कंपनी के अंदर पहुंचा. उसने अपना नाम ओम प्रकाश निवासी गोरखपुर बताया. ओम प्रकाश ने बताया कि उसने अपने बेटे योगेश को कनाडा में स्टोर मैनेजर के पद पर नौकरी लगवाने के लिये इन्हें एक साल पहले 70 हजार रुपये दिये थे. एक महीने के अंदर नौकरी लगवाने का वादा किया गया था. अभी तक न तो योगेश को नौकरी मिली है और न ही उसे पैसे वापस मिल रहे हैं. ओम प्रकाश जब भी कंपनी पैसे मांगने पहुंचता है, तो आरोपी उसे बाद में आने के लिए कहकर भगा देते है.

गूगल से निकालकर भेजते थे ऑफर लेटर

मामले की जांच करने वाले उप निरीक्षक मनेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी पंकज द्वारा बताया गया कि यह कंपनी उसकी पत्नी मनप्रीत कौर के नाम पंजीकृत है. आवेदकों को यकीन दिलाने के लिए आरोपी अपनी पहचान के उन लोगों का वीजा और ऑफर लेटर गूगल से निकालते थे, जो पहले कनाडा गए हुए हैं. गूगल से निकाले गए दस्तावेज को आरोपी अपनी कंपनी के ग्राफिक डिजाइनर राहुल सरोज से बदलवा कर आवेदकों को भेज देते थे. जिस भी आवेदक की फाइल आती थी, आरोपी उसे नौकरी के पोर्टल पर अपलोड कर देते थे. जिससे आवेदक को बताया जा सके कि उसकी फाइल को आगे प्रोसेसिंग के लिए इमिग्रेसन डिपार्टमेंट में भेज दिया गया है, जबकि निदेशक ने आज तक किसी की फाइल इमीग्रेसन डिपार्टमेंट में नौकरी के लिए नहीं भेजी है. न ही कनाडा या किसी अन्य देश में इनका कोई एजेंट है, जो किसी की फाइल को प्रोसेस करे. सारा फर्जीवाड़ा ठगी के लिए ही किया जाता था.

ऐसे चलता था ठगी का खेल

एसीपी दीक्षा सिंह ने बताया कि विदेश जाने के इच्छुक लोगों का डाटा जुटाने के बाद कंपनी की सेल्स टीम के लोग कॉल और वॉट्सएप चैटिंग करके कनाडा के एलबर्टा, एडमंडन में स्टोर कीपर, स्टोर सुपरवाइजर एवं एडमिन आदि पदों पर नौकरी दिलवाने का झांसा देते हैं. आवेदकों को बताया जाता है कि वर्किंग वीजा भी कंपनी ही बनवाएगी. नौकरी के बदले में आवेदकों को प्रतिमाह दो लाख रुपये तक मिलने की बात कही जाती है. स्टोर कीपर के नाम पर पांच लाख रुपये, स्टोर सुपरवाइजर के नाम पर 15 लाख रुपये और इसी प्रकार से अन्य पदों के अनुसार पैसे मांगे जाते थे.

ये भी पढें :गाजियाबाद में मिनी बस में चल रहा था कॉल सेंटर, ऐसे करते थे ठगी

फाइल बढ़ाने के नाम पर ठगी की रकम का 10 प्रतिशत किया जाता था वसूल

कुल रकम का 10 प्रतिशत आवेदक से फाइल आगे बढ़ाने के लिये तुरंत ले लिया जाता था. और बाकी उसे नौकरी पर जाने के बाद देने को कहा जाता था. पैसे लेने के बाद आवेदक को इन लोगों पर शक न हो इसके लिए यह लोग उससे कागजात जैसे पासपोर्ट, आधार कार्ड आदि भेजने के लिए बोलते थे. इसके बाद आवेदक के कागजात में कमी निकालकर उनको घुमाना शुरू कर किया जाता था. इन लोगों द्वारा ऐसे आवेदकों का चयन किया जाता था, जो सुदूर राज्यों से हों. दूर होने के कारण आवेदक बार-बार ऑफिस नहीं पहुंच पाते थे.

ये भी पढें :नोएडा पुलिस ने ठगी के 22 मामले में 4.81 करोड़ रुपए कराया फ्रीज, 12 साइबर ठगों को भेजा जेल

ABOUT THE AUTHOR

...view details