रांची:राजधानी रांची में होली के दौरान हुड़दंग मचाने वालों पर पुलिस की पैनी नजर होगी, इसे लेकर और पुलिस के द्वारा रांची के संवेदनशील इलाकों में बाइक दस्ते को प्रतिनियुक्त किया गया है. रविवार को रांची के सिटी एसपी राजकुमार मेहता के द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम में बाइक दस्ते को ब्रिफ भी किया गया.
सिटी एसपी ने बताया कि राजधानी में अपराध पर लगाम लगाने को लेकर और शहर के अंदर हुड़दंग करनेवालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को लेकर बाइक दस्ता बनाया गया है. यह दस्ता न सिर्फ अपराध की वारदात पर लगाम लगाने का काम करेगा बल्कि उन संकरी गलियों में भी नजर रखने का काम करेगा जहां पुलिस के पेट्रोलिंग वाहन नहीं जा पाते हैं. वहीं, इसके साथ ही हथियार स्प्लायर और नशे का कारोबार करने वालों पर भी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.
नकली शराब न बिके, इसके लिए छापेमारी जारी