रायबरेली: जिले के मिल एरिया के गांव में मारपीट की सूचना पर पहुंची डायल 112 की बाइक को आरोपी ने आग लगा दी. गांव वालों ने के मुताबिक आरोपी ने फरसे से हमला कर एक व्यक्ति के हाथ-पैर भी तोड़ दिए. इसके बाद पुलिस के हस्तक्षेप करने पर बाइक में आग लगा दी. बाइक धू-धूकर जली और उसमें तेज धमाका भी हुआ. इसके बाद थाने की पुलिस पहुंची तो आरोपी को हिरासत में ले लिया.
मंगलवार सुबह उमरा गांव में पुलिस को सूचना मिली कि एक शख्स मारपीट कर रहा है. बताया गया कि राम किशोर ने फरसा लेकर गांव के ही एक व्यक्ति पर हमला करके उसके हाथ पैर तोड़ दिए. जिसके बाद डायल 112 के सिपाही फूलचन्द ने मौके पर राम किशोर को पकड़ने की कोशिश की. पुलिस के मुताबिक कि राम किशोर ने डायल 112 बाइक में आग लगा दी. आग लगने से मौके पर अफरातफरी फैल गई. आग से एक घर के दरवाजे को भी नुकसान पहुंचा.