उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली में फूंक दी पुलिस की बाइक; मारपीट की सूचना पर पहुंची थी डायल 112 - RAE BARELI NEWS

आरोपी ने गांव के ही एक व्यक्ति पर हमला कर हाथ-पैर तोड़ दिए

रायबरेली में फूंक दी पुलिस की बाइक
रायबरेली में फूंक दी पुलिस की बाइक (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 25, 2025, 12:02 PM IST

रायबरेली: जिले के मिल एरिया के गांव में मारपीट की सूचना पर पहुंची डायल 112 की बाइक को आरोपी ने आग लगा दी. गांव वालों ने के मुताबिक आरोपी ने फरसे से हमला कर एक व्यक्ति के हाथ-पैर भी तोड़ दिए. इसके बाद पुलिस के हस्तक्षेप करने पर बाइक में आग लगा दी. बाइक धू-धूकर जली और उसमें तेज धमाका भी हुआ. इसके बाद थाने की पुलिस पहुंची तो आरोपी को हिरासत में ले लिया.

रायबरेली में फूंक दी पुलिस की बाइक (Video Credit; ETV Bharat)

मंगलवार सुबह उमरा गांव में पुलिस को सूचना मिली कि एक शख्स मारपीट कर रहा है. बताया गया कि राम किशोर ने फरसा लेकर गांव के ही एक व्यक्ति पर हमला करके उसके हाथ पैर तोड़ दिए. जिसके बाद डायल 112 के सिपाही फूलचन्द ने मौके पर राम किशोर को पकड़ने की कोशिश की. पुलिस के मुताबिक कि राम किशोर ने डायल 112 बाइक में आग लगा दी. आग लगने से मौके पर अफरातफरी फैल गई. आग से एक घर के दरवाजे को भी नुकसान पहुंचा.

स्थानीय निवासियों के मुताबकि आरोपी आए दिन लोगों के साथ मारपीट करता रहता है. उसी ने पुलिस की बाइक में आग लगा दी. वह पहले भी कई लोगों को मार चुका है. फरसा लेकर लोगों को दौड़ाता है. पुलिस ने फरसा भी बरामद कर लिया है.

इस मामले में मिल एरिया थाना के इंचार्ज राजीव सिंह ने बताया कि मारपीट की जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंची तो 60 साल के राम किशोर ने बाइक में आग लगा दी. आरोपी को हिरासत में लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें : 14 अप्रैल तक रायबरेली से होगा लखनऊ-बनारस एक्सप्रेस का संचालन, कई ट्रेनों का बदला रूट - LUCKNOW NEWS

ABOUT THE AUTHOR

...view details