छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

फ्लैग मार्च निकालकर जागरुकता अभियान, पुलिस ने की भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील - POLICE AWARENESS CAMPAIGN

गौरेला पेंड्रा मरवाही पुलिस ने फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को मतदान के लिए जागरुक किया.

Police Awareness campaign
पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च (ETV BHARAT CHATTISGARH)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 8, 2025, 7:34 PM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही :नगरीय निकाय चुनावों को निष्पक्ष,एवं शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने के लिए पेंड्रा पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला. फ्लैग मार्च की शुरुआत पुलिस कंट्रोल रूम से हुई. जहां से पुलिस बल ने नगर के प्रमुख मार्गों पर पैदल गश्त करते हुए सुरक्षा का संदेश दिया. इस दौरान एसपी भावना गुप्ता ने आमजन से संवाद स्थापित कर उन्हें निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की.

नागरिकों को भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील :एसपी नागरिकों को आश्वस्त किया कि चुनावी प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या आने पर वे निःसंकोच पुलिस को सूचित करें.फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस अधीक्षक ने मंगली बाजार स्थित बालक हायर सेकेंडरी स्कूल में बनाए गए चार मतदान केंद्रों का निरीक्षण भी किया. उन्होंने बूथों की सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.

इस दौरान जिले की पुलिस अधीक्षक ने कहा की आगामी मतदान को लेकर पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला है. लोगों से अपील है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग मतदान करें. कंट्रोल रूम को सूचना दें. पुलिस के पर्याप्त बल मतदान केन्द्रों और संवेदनशील क्षेत्रों में तैनात रहेंगे.मतदान केन्द्रों की संवेदनशीलता के अनुसार बल की तैनाती की गई है - भावना गुप्ता एसपी

पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से लोकतंत्र को सशक्त बनाने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करने और भयमुक्त वातावरण में मतदान करने की अपील की.जिसके बाद पुलिस का फ्लैग मार्च पेंड्रा मे दुर्गा चौक होते हुए शहर से निकाला गया.

चुनाव में शराब बांटने की साजिश का शक, फिर पकड़ी गई बेमेतरा में मध्य प्रदेश की शराब

चुनावी माहौल के बीच शराब माफिया सक्रिय, पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 6.50 लाख का शराब जब्त

सायबर सेल ने पकड़ी शराब की बड़ी खेप, मध्य प्रदेश से जुड़े तस्करी के तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details