राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

शिक्षक के हत्यारे को पकड़ने पहुंची पुलिस, आरोपी ने की खुदकुशी - Killer Dies By Suicide - KILLER DIES BY SUICIDE

Killer Dies By Suicide, राजस्थान के सलूंबर में गुरुवार को शिक्षक की हत्या करने वाले आरोपी ने शुक्रवार को खुदकुशी कर ली. आरोपी को पुलिस पकड़ने के लिए जंगल पहुंची थी, तभी पुलिस को देखकर आरोपी ने आत्महत्या कर ली.

Killer Dies By Suicide
हत्यारे ने की खुदकुशी (ETV BHARAT UDAIPUR)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 26, 2024, 11:02 PM IST

उदयपुर.सलूंबर जिले में गुरुवार को घर के बाहर बैठे एक शिक्षक की धारदार हथियार से हत्या करने के मामले में शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया. वहीं, पुलिस को देखकर आरोपी ने खुदकुशी करने का प्रयास किया. आनन-फानन में पुलिस आरोपी फतेह सिंह को अस्पताल लेकर जाने लगी, लेकिन बीच रास्ते में ही आरोपी ने दम तोड़ दिया. पुलिस की ओर से बताया गया कि घटना में शिक्षक शंकरलाल मेघवाल (40) की मौके पर ही मौत हो गई थी. जबकि पिता डालचंद मेघवाल (60) को गंभीर हालत में एमबी हॉस्पिटल उदयपुर रेफर किया गया था, जहां उनका इलाज चल रहा है.

सलूंबर एएसपी अशोक कुमार ने बताया कि शिक्षक शंकरलाल पर आरोपी फतेह सिंह ने धारदार हथियार से वार कर उनकी हत्या कर दी थी. वहीं, वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था, जिसे शुक्रवार को जंगल में घेरकर पकड़ लिया गया. हालांकि, पुलिस की भनक लगने पर आरोपी ने खुदकुशी करने की कोशिश की. उसके बाद उसे पुलिस एमबी अस्पताल लेकर जा रही थी, तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी के पास से एक तलवार जब्त की. सथा ही मामले में तीन लोगों को डिटेन किया गया है.

इसे भी पढ़ें -कुएं में मिली लापता किशोर की लाश, परिजनों ने लगाया हत्या आरोप - Dead Body Recovered From Well

मृतक शिक्षक के छोटे भाई प्रकाश मेघवाल ने बताया कि दुकान पर एक व्यक्ति आया था.उसने सिगरेट मांगी फिर उसी वक्त बड़े भाई शंकरलाल मेघवाल पर उसने हमला कर दिया. इस हमले में शंकरलाल गंभीर रूप से जख्मी हो गए और उनकी मौत हो गई. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया. मृतक शिक्षक की पत्नी ललिता मेघवाल ने बताया कि आरोपी ने पहले उसके पति और फिर ससुर पर हमला किया. इस हमले में उसके पति की मौत हो गई तो वहीं, ससुर की हालत गंभीर बनी हुई है और उनका उदयपुर में इलाज चल रहा है.

मृतक शिक्षक मेथोड़ी स्थित प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक था. मृतक के 3 बच्चे हैं. इनमें 2 साल का बेटा, 5 और 9 साल की दो बेटियां हैं. इस वाकया के बाद गांव का माहौल एकदम से गर्म हो गया. घटना को लेकर ग्रामीणों में नाराजगी है. लोगों ने आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की थी. इधर, देर रात सलूंबर एसपी अरशद अली और जावर माइंस थानाधिकारी पवन सिंह मौके पर पहुंचे थे.

सलूंबर एसपी अरशद अली ने बताया कि जावरमाइंस पुलिस थाने से करीब 26 किलोमीटर दूर अदवास गांव है. गांव में राजपूत मोहल्ला और मेघवाल मोहल्ला है और दोनों सटे हुए हैं. मेघवाल मोहल्ले में रहने वाला सरकारी टीचर शंकरलाल मेघवाल (40) के पास ही करीब 400 मीटर पर राजपूत मोहल्ले में रहने वाले फतेह सिंह ने शंकर को मौत के घाट उतार दिया. दोनों में गहरी दोस्ती थी. दोनों अधिकांश समय साथ ही रहते थे.

गांव में जिसे भी इस घटना की जानकारी मिली किसी को विश्वास नहीं हुआ. मौत का जो कारण सामने आ रहा है, उसमें जादू-टोने की बात कही जा रही है. वहीं, शुक्रवार को जब पुलिस जंगल में पहुंची तब आरोपी वहां मौजूद था. पुलिस को देखकर उसने खुदकुशी की कोशिश की. इसके बाद आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाने का प्रयास किया गया, लेकिन रास्ते में ही आरोपी की मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details