उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ट्रेन में बम रखने की फर्जी सूचना देने वाला युवक गिरफ्तार, जानिए क्यों की थी ऐसी हरकत - Bomb on Gwalior Barauni Express

बाराबंकी में जिले में रविवार को रेलवे को बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस में बम होने की झूठी सूचना मिली थी. अब रेलवे पुलिस ने बम की झूठी खबर देने वाले युवक को गिरफ्तार किया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 8, 2024, 6:48 PM IST

बाराबंकी: बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस में बम होने की झूठी सूचना देने वाले आरोपी को रेलवे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी जालौन जिले का रहने वाला है. दरअसल, रविवार को उस वक्त हड़कम्प मच गया, जब रेलवे को बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस में बम होने की सूचना मिली थी. इसके बाद एडिशनल एसपी के नेतृत्व में भारी पुलिस बल रेलवे स्टेशन पर पहुंच गया. बम डिस्पोजल यूनिट और डॉग स्क्वायड टीम को भी बुला लिया गया.

एडिशनल एसपी सीएन सिन्हा के मुताबिक, ट्रेन गोरखपुर से चलकर बाराबंकी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 पर पहुंची. टीम ने एक-एक कोच खंगालना शुरू कर दिया. करीब 50 मिनट तक तलाशी ली गई. इसके बाद कोई भी संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई थी. उन्होंने बताया कि रविवार को सुबह 9.32 पर सूचना मिली कि ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस में कोई विस्फोटक पदार्थ रखा है. इसके बाद चेकिंग कराई गई, लेकिन कोई भी संदिग्ध वस्तु बरामद नही हुई. जांच के बाद 10.31 पर ट्रेन को आगे के लिए रवाना कर दिया गया.

जालौन से आरोपी गिरफ्तार
जीआरपी बाराबंकी थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में गठित टीम ने सोमवार को जालौन जिले के कालपी थाने से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान गुडडू मंसूरी के रूप में हुई है. आरोपी के कब्जे से पुलिस ने एक मोबाइल फोन बरामद किया है. आरोपी इसी फोन से ट्रेन को बम से उड़ाने की धमकी दी थी. जीआरपी बाराबंकी के एसओ देवेंद्र कुमार द्विवेदी ने बताया कि आरोपी ने स्वीकार किया है कि उसने ही खुराफात करने के लिए अपने मोबाइल से आरपीएफ प्रयागराज को फोन कर झूठी खबर दी थी. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details