राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

एमबी अस्पताल से चोरी हुई बच्ची को 4 दिन बाद पुलिस ने बरामद किया, आरोपी गिरफ्तार - एमबी अस्पताल से चोरी हुई बच्ची

उदयपुर के एमबी अस्पताल से चोरी हुई 13 माह की बच्ची को पुलिस ने दस्तयाब कर लिया है. साथ ही आरोपी महिला को भी गिरफ्तार कर लिया है.

Baby Girl Kidnapped From Hospital
Baby Girl Kidnapped From Hospital

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 27, 2024, 5:32 PM IST

उदयपुर.दक्षिणी राजस्थान के सबसे बड़े महाराणा भूपाल चिकित्सालय से चोरी हुई 13 माह की बच्ची को पुलिस ने 4 दिन बाद दस्तयाब कर लिया है. पुलिस ने बच्ची को चुराने के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने इस तरह से आरोपी को पकड़ा :मामले का खुलासा करते हुए उदयपुर जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने बताया कि आरोपी महिला को चीरवा गांव में रहने वाले रोशन के घर से गिरफ्तार किया. पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में महिला ने बताया कि बच्चा नहीं होने से वह परेशान थी. ऐसे में उसने बच्चे को चुराने की योजना बनाई और मौका मिलने पर वह बच्ची को चुराकर फरार हो गई. वहीं, पुलिस ने दस्तयाब बच्ची को उसके माता-पिता को सौंप दिया है.

पढ़ें.बगल में सो रही थी मां, आधी रात 13 महीने की बच्ची को लेकर फरार हुई महिला, CCTV में कैद

आरोपी महिला को पकड़ने के लिए जिला पुलिस की स्पेशल टीम और हाथीपोल थाना पुलिस की टीम ने 300 से अधिक सीसीटीवी कैमरे को खंगाला. जांच में सामने आया कि महिला कोर्ट चौराहे पर एक गार्ड से मिली थी. इसके आधार पर पुलिस ने अपने अनुसंधान को आगे बढ़ाया और महिला के बारे में जानकारी जुटाई.

पूछताछ में आया सामने :प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि महिला के कोई संतान नहीं थी, इस वजह से उसने बच्ची को चोरी किया है. महिला का पति पूर्व में मर चुका है और यह रोशन नाम के युवक के साथ रह रही थी. पुलिस ने मासूम बच्ची और महिला को चिरवा टनल के पास जंगलों में बने रोशन के घर से ही बरामद किया है. बता दें कि भाई के इलाज के चलते भोपाल से यह परिवार उदयपुर आया था. एमबी चिकित्सालय के वार्ड नंबर 113 के बाहर बच्ची अपनी मां के साथ लॉबी में सो रही थी, जहां से महिला बच्ची को उठाकर फरार हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details