झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गुमला में नशे के कारोबार पर प्रहार, पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ दो को पकड़ा - CRIMINAL ARRESTED

गुमला में पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है.

Police arrested two youths with brown sugar in Gumla
गुमला पुलिस द्वारा गिरफ्तार दो आरोपी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 16, 2025, 9:09 PM IST

गुमलाः जिला पुलिस के द्वारा नशे के सौदागरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में पुलिस को ब्राउन शुगर के दो युवकों को पकड़ने में सफलता मिली है. पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है.

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सदर थाना क्षेत्र के खोरा गांव के पुरानी खाली ईट भठ्ठा के अंदर कुछ लोगों के द्वारा अवैध रूप से ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री की जा रही है. इस सूचना पर पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची व छापेमारी कर मौके से 2 युवकों में संतोष सिंह उर्फ गुड्डू व सूरज सिंह को पकड़ा दोनों खोरा गांव के ही रहने वाले हैं. उनकी तलाशी लेने पर उनके पास से पुलिस ने 14 ग्राम ब्राउन शुगर, एक लाइटर, इलेक्ट्रॉनिक वेट मशीन जब्त किया. दोनों युवकों ने पुलिस को ब्राउन शुगर खरीद-बिक्री करने की जानकारी दी. जिसके बाद दोनों युवकों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

जानकारी देते एसडीपीओ (ETV Bharat)

इस मामले पर सदर एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव ने बताया है कि एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर टीम का गठन करते हुए छापेमारी की गई. इस दौरान पुलिस को आता देखकर वे भागने लगे लेकिन उन्हें पकड़ लिया गया. उनकी तलाशी के क्रम में उनके पास से सफेद पुड़िया बरामद किया गया. जिसकी जांच करने पर पता चला कि वह ब्राउन शुगर है, जिसका वजन लगभग 14 ग्राम पाया गया. इसकी बाजार में कीमत लगभग 90,000 रुपया बताया जा रहा है.

युवकों के पास से बरामद सामग्री (ETV Bharat)

इस छापेमारी टीम में गुमला एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव, गुमला थाना के पुअनि हिमांशु शेखर सिंह, सअनि सुनिल कुमार, आईआरबी आरक्षी सत्यनारायण महली और आरक्षी मो. मिराजुद्दीन अहमद शामिल रहे.

इसे भी पढ़ें- गुमला शहर से चल रहा था ब्राउन शुगर का धंधा, दो तस्कर गिरफ्तार, भेजा गया जेल

इसे भी पढ़ें- बिहार की भाभी जी का रांची में चलता है सिक्का! देवर चढ़े पुलिस के हत्थे

इसे भी पढ़ें- सरायकेला पुलिस ने तीन महिला ड्रग्स तस्कर को किया गिरफ्तार, 7 लाख का ब्राउन शुगर बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details