बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सुनसान घर में चल रही थी मिनी गन फैक्ट्री, हथियार बनाने के उपकरण के साथ दो गिरफ्तार - MINI GUN FACTORY IN PATNA

पटना के धनरूआ में पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. हथियार बनाने वाले उपकरणों के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

mini gun factory In Patna
धनरूआ में मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 25, 2025, 10:22 AM IST

पटना: धनरूआ पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. धनरूआ थाना क्षेत्र के संग्रामपुर गांव में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए मिनी गन फैक्ट्री का उद्वेदनकिया गया है. बंद घर के अंदर से हथियार बनाने के बहुत सारे सामान को भी जब्त किया गया है, जबकि दो अपराधी गिरफ्तार हुए हैं. आरोपी आर्म्स एक्ट मामले में जेल जा चुका है.

धनरूआ में मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन: प्रभारी इंचार्ज हेमंत कुमार ने बताया कि भारी मात्रा में अवैध देसी कट्टा बनाने के उपकरण और जिंदा कारतूस के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनका आपराधिक इतिहास भी रहा है. दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि पूछताछ के आधार पर मामले में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए आगे भी छापेमारी अभियान जारी रहेगा.

देसी कट्टा बनाने के उपकरण के साथ दो गिरफ्तार (ETV Bharat)

छापेमारी में क्या-क्या मिला?: अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया कि मौके से चार ट्रिगरगार्ड, लोहा का चार हैमर, चार ट्रिगर स्प्रिंग, चार एक्ट्रक्टर, छह ऑटो माईजर, एक जिंदा कारतूस, एक माबाइल, एक अर्द्धनिर्मित बैरल, एक अर्द्धनिर्मित देसी कट्टा और 22 रेती समेत अन्य उपकरण शामिल हैं.

कौन है गिरफ्तार आरोपी?:गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सिंगरामपुर के रहने वाले राजू कुमार (पिता विजेन्द्र यादव) और नालंदा के चिकसौरा बाजार निवासी शशि कुमार (पिता बुन्देला विश्वकर्मा) के रूप में हुई है. एसडीपीओ कन्हैया कुमार ने बताया कि शशि कुमार का आपराधिक इतिहास रहा है, वह हथियार मामले में पहले भी जेल जा चुका है.

"गुप्त सूचना के आधार पर जानकारी मिली थी कि धनरूआ के सिंगरामपुर गांव में अवैध देसी कट्टा की मिनी फैक्ट्री चल रही है. वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देशन में टीम गठित करते हुए छापेमारी की गई है. भारी मात्रा में देसी कट्टा बनाने के उपकरणों को जब्त करते हुए दो लोगों की गिरफ्तारी की गई है."- कन्हैया कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी- 2

ये भी पढे़ं:

थाने से महज कुछ दूरी पर चल रहा था अवैध हथियार बनाने का कारोबार, बिहार और कोलकाता STF की बड़ी कार्रवाई

मक्का के खेतों में फसल ही नहीं, हथियार भी उग रहे थे! मुंगेर पुलिस ने किया भंडाफोड़

OMG! रिटायर्ड शिक्षक के घर हथियार का जखीरा देखकर पुलिस हैरान, गन फैक्ट्री का हो रहा था संचालन

ABOUT THE AUTHOR

...view details