झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

फिल्मी स्टाइल में पकड़े गए हथियार सप्लायर! जानिए, कैसे पुलिस ने बिछाया था जाल

हथियार सप्लायरों को पकड़ने में लोहरदगा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने जाल बिछा कर अपराधियों को गिरफ्तार किया.

Police arrested two criminals with weapons in Lohardaga
लोहरदगा पुलिस के शिकंजे में आर्म्स सप्लायर (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 5 hours ago

लोहरदगा: जिला में दो हथियार सप्लायर पकड़े गए हैं. लोहरदगा पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में जाल बिछाकर इन हथियार सप्लायरों को पकड़ा है. इनके पास से भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद किए गए. पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए इन हथियार सप्लायरों को पकड़ा है. पुलिस मामले में जांच और आगे की कार्रवाई कर रही है. जानिए कि आखिर पुलिस ने कैसे इन अपराधियों को पकड़ा.

खरीददार बन कर पहुंची थी पुलिस

लोहरदगा पुलिस खरीदार बनकर अपराधियों तक पहुंची थी. पुलिस ने अपराधियों से संपर्क कर कहा कि उन्हें हथियार खरीदना है. इसके बाद एक तय स्थान पर बुलाया गया. जहां पर पुलिस ने घेर कर अपराधियों को पकड़ लिया. भंडरा थाना क्षेत्र के जमगाईं रोड पंडरिया में आम बगान के पास से दो हथियार सप्लार गिरफ्तार हुए हैं. भंडरा थाना पुलिस की टीम ने हथियार सप्लार कुंदन गोप उर्फ लंगड़ा और चिरंजीवी कृष्णा को गिरफ्तार किया है. वहीं मौके से चार देसी पिस्टल, एक देसी कट्टा, 82 जिंदा कारतूस और अतिरिक्त चार मैगजीन बरामद किया गया है.

लोहरदगा में हथियार सप्लायर गिरफ्तार (ETV Bharat)

लोहरदगा एसपी हारिस बिन जमां ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी. इसके बाद जिला पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम की कार्रवाई में कुंदन गोप उर्फ लंगड़ा पुलिस के हत्थे चढ़ गया. वह रांची जिला के इटकी थाना क्षेत्र मोरो गांव का निवासी है. वहीं चिरंजीवी कृष्णा हाजी चौक दलादिली रांची निवासी है. इस मामले में हथियार कारोबार मे संलिप्त दो अन्य अभियुक्त की तलाश जारी हैं.

पुलिस को सूचना मिली थी कि हथियारों की खरीद होने वाली है. इसके आलोक में एक टीम गठन कर भंडरा थाना क्षेत्र अंतर्गत जमगाई रोड पंडरिया में आम बगान के पास दो युवकों कुंदन गोप उर्फ लंगड़ा और चिरजीव कृष्णा को पकड़ा गया. उन दोनों के पास से एक देसी निर्मित कट्टा, चार पिस्टल, 7.65 एमएम का 80 पीस जिंदा कारतूस और दो पीस 8 एमएम का जिंदा कारतूस बरामद किया गया. पकड़े दोनों अपराधी व दो अन्य नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध कांड दर्ज किया गया है.

इसे भी पढ़ें- खंडहर में डकैती की योजना बना रहे छह अपराधी गिरफ्तार, कई कांडों का खुलासा

इसे भी पढ़ें- माओवादियों के पास से अमेरिका और सर्बिया की गोलियां बरामद, चुनाव के दौरान बड़ी वारदात की थी योजना

इसे भी पढ़ें- पुणे से किडनैप हुए युवक को साहिबगंज पुलिस ने कराया मुक्त, दो आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details