लोहरदगा: जिला में दो हथियार सप्लायर पकड़े गए हैं. लोहरदगा पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में जाल बिछाकर इन हथियार सप्लायरों को पकड़ा है. इनके पास से भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद किए गए. पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए इन हथियार सप्लायरों को पकड़ा है. पुलिस मामले में जांच और आगे की कार्रवाई कर रही है. जानिए कि आखिर पुलिस ने कैसे इन अपराधियों को पकड़ा.
खरीददार बन कर पहुंची थी पुलिस
लोहरदगा पुलिस खरीदार बनकर अपराधियों तक पहुंची थी. पुलिस ने अपराधियों से संपर्क कर कहा कि उन्हें हथियार खरीदना है. इसके बाद एक तय स्थान पर बुलाया गया. जहां पर पुलिस ने घेर कर अपराधियों को पकड़ लिया. भंडरा थाना क्षेत्र के जमगाईं रोड पंडरिया में आम बगान के पास से दो हथियार सप्लार गिरफ्तार हुए हैं. भंडरा थाना पुलिस की टीम ने हथियार सप्लार कुंदन गोप उर्फ लंगड़ा और चिरंजीवी कृष्णा को गिरफ्तार किया है. वहीं मौके से चार देसी पिस्टल, एक देसी कट्टा, 82 जिंदा कारतूस और अतिरिक्त चार मैगजीन बरामद किया गया है.
लोहरदगा एसपी हारिस बिन जमां ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी. इसके बाद जिला पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम की कार्रवाई में कुंदन गोप उर्फ लंगड़ा पुलिस के हत्थे चढ़ गया. वह रांची जिला के इटकी थाना क्षेत्र मोरो गांव का निवासी है. वहीं चिरंजीवी कृष्णा हाजी चौक दलादिली रांची निवासी है. इस मामले में हथियार कारोबार मे संलिप्त दो अन्य अभियुक्त की तलाश जारी हैं.