अलीगढ़: जिले खैर क्षेत्र में पुलिस और एसओजी टीम ने संयुक्त अभियान चलाते हुए गो तस्करी के आरोपियों को पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल की है. रविवार रात गोंडा नहर पुल के पास चेकिंग के दौरान संदिग्ध बाइक सवारों को रोकने का प्रयास किया गया. पुलिस को देखते ही आरोपियों ने भागने की कोशिश की और फायरिंग कर दी. आत्मरक्षा में पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक आरोपी दानिश के पैर में गोली लगी, जबकि उसके साथी समीर को गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस के मुताबिक, खैर कस्बे के निवासी दानिश और समीर संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त पाए गए थे. चेकिंग के दौरान जब पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो वे नहर की पटरी की ओर भागने लगे. एसओजी टीम के मौके पर पहुंचने के बाद आरोपियों ने पुलिस पर गोलियां चलाई. आत्मरक्षा में पुलिस की ओर से की गई फायरिंग में दानिश घायल हो गया. उसे तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भारती कराया गया, जहां से गंभीर हालत में जिला मलखान सिंह अस्पताल रेफर किया गया.
वहीं, पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से एक तमंचा, कारतूस, छुरी, रस्सी, और मोटरसाइकिल बरामद की गई. पूछताछ के दौरान दानिश ने स्वीकार किया कि उसने अमान और राशिद के साथ मिलकर पला चांद इलाके में गोकशी की घटना को अंजाम दिया था. क्षेत्राधिकारी खैर वरुण कुमार ने बताया कि गोंडा नहर पुल के पास संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी. इस दौरान एक मोटरसाइकिल पर दो संदिग्ध आते हुए दिखाई दिए. जब उन्हें रोकने का प्रयास किया गया, तो उन्होंने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी. आत्मरक्षा में पुलिस द्वारा की गई फायरिंग में एक आरोपी घायल हुआ, जबकि दूसरा गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपियों ने 18 और 19 दिसंबर की रात गोकशी की घटना को अंजाम दिया था.
उन्होने बताया कि घायल आरोपी का इलाज जारी है और पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है. मामले में अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. स्थानीय प्रशासन ने गोकशी की घटनाओं पर सख्त कदम उठाने का आश्वासन दिया है.