हरिद्वारःसोशल मीडिया पर एक अनजान युवक से दोस्ती करना एक मासूम लड़की को भारी पड़ गया. युवक ने लड़की को मिलने हरिद्वार बुलाया और फिर अपने दोस्त के साथ मिलकर उसकी अस्मत लूटी. दोनों ने लड़की का अश्लील वीडियो भी बनाया और वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर रुपयों की डिमांड भी की. लड़की ने पुलिस से शिकायत की बात कही तो दोनों ने जान से मारने की धमकी दी.
पुलिस के मुताबिक, उत्तराखंड निवासी युवती ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि कुछ दिन पहले फेसबुक पर उसकी मुलाकात दीपक पुत्र मूलचंद निवासी हालु सराय जिला संभल उत्तर प्रदेश से हुई थी. पीड़िता ने बताया कि बातचीत होने के बाद दीपक ने उसे देहरादून मिलने बुलाया. इस दौरान दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हो गई. 24 मई 2024 को दीपक ने युवती को फिर मिलने के लिए हरिद्वार बुलाया और एक होटल में ले गया. जहां उसका दोस्त मनीष कुमार पुत्र राजेश निवासी संभल भी मौजूद था.