झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खूंटी में व्यापारी लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा, तीन अपराधी गिरफ्तार - खूंटी में व्यापारी से लूट

Khunti businessman robbery case. खूंटी में व्यवसायी से लूट मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. इस कांड में शामिल तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने अपराधियों के पास से घटना में इस्तेमाल किए गए बाइक और अन्य सामान भी जब्त किए हैं.

Khunti businessman robbery case
Khunti businessman robbery case

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 11, 2024, 7:47 AM IST

व्यापारी लूट मामले में तीन अपराधी गिरफ्तार

खूंटी:जिले में दिनदहाड़े व्यवसायी से एक लाख 85 हजार रुपये लूट मामले का पुलिस ने शनिवार को पर्दाफाश कर तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों में चाईबासा जिले के बंदगांव (वर्तमान पता जगरनाथपुर थाना क्षेत्र के सिंहमोड़) निवासी पुष्पेंद्र यादव, कर्रा थाना क्षेत्र के घुनसुली निवासी अनुप सांगा और सैको थाना क्षेत्र के किताहातु निवासी नारायण सिंह मुंडा शामिल हैं. पुलिस ने इन लोगों के पास से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन, चोरी की मोटरसाइकिल की चाभी और लूटे गए कुछ पैसे बरामद किए हैं.

गिरफ्तारी का खुलासा करते हुए डीएसपी वरुण कुमार रजक ने बताया कि 13 जनवरी को अड़की थाना क्षेत्र के कोरबा घाटी में अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर डकैती की घटना को अंजाम दिया था. मामले को लेकर व्यवसायी ने अड़की थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी, जिसके बाद एसपी अमन कुमार के निर्देश पर एसआईटी का गठन किया गया. प्रोबेशनरी डीएसपी राम प्रवेश कुमार के नेतृत्व में गठित टीम में अड़की, सैको, खूंटी और कर्रा के पुलिस बल शामिल थे. गठित टीम द्वारा तकनीकी सहयोग एवं गहन अनुसंधान से छापेमारी अभियान चलाकर टैक्स कांड के अप्राथमिकी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपियों के पास से लूटा गया मोबाइल फोन और लूट में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली गई है और तीनों आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. तीनों की निशानदेही पर वादी की मोटरसाइकिल की चाभी और लूटे गए कुछ पैसे बरामद कर लिए गए हैं.

13 जनवरी को हुई थी घटना

गौरतलब है कि 13 जनवरी को अड़की थाना क्षेत्र के अड़की बीरबांकी रोड पर हुदुवा घाटी के पास तीन अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर एक लाख पचासी हजार रुपये लूट लिये थे. जानकारी के अनुसार, खूंटी निवासी व्यवसायी अशोक कुमार हर शनिवार की तरह बीरबांकी बाजार कर दोपहर करीब तीन बजे अपने घर खूंटी लौट रहे थे. बाजार से आने के दौरान हुडुवा घाटी के पास पीछे से तीन बाइक सवार लुटेरों ने गाड़ी को ओवरटेक किया, फिर पैसे की मांग करने लगे, नहीं देने पर हथियार के बल पर मारपीट की और पैसे, मोबाइल और गाड़ी की चाभी छीन ली और बीरबांकी की ओर भाग गये. पीड़ित ने राहगीरों की मदद से घटना की सूचना अड़की थाने को दी. जिसके बाद अड़की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और पीड़ित को थाने ले आई. अड़की पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी.

यह भी पढ़ें:गोतिया की लड़की की शादी तुड़वाने के लिए लड़के वालों की लूट ली थी मोटरसाइकिल, पुलिस की कार्रवाई में पकड़ाया पूरा गैंग

यह भी पढ़ें:सात अपराधियों ने मिल कर लूटे थे 18 लाख, 11.60 लाख नगद के साथ चार गिरफ्तार

यह भी पढ़ें:रांची में 18 लाख की लूट, कोलकाता से आ रही बस में हथियारबंद अपराधियों ने दिया वारदात को अंजाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details