खूंटी:जिले में दिनदहाड़े व्यवसायी से एक लाख 85 हजार रुपये लूट मामले का पुलिस ने शनिवार को पर्दाफाश कर तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों में चाईबासा जिले के बंदगांव (वर्तमान पता जगरनाथपुर थाना क्षेत्र के सिंहमोड़) निवासी पुष्पेंद्र यादव, कर्रा थाना क्षेत्र के घुनसुली निवासी अनुप सांगा और सैको थाना क्षेत्र के किताहातु निवासी नारायण सिंह मुंडा शामिल हैं. पुलिस ने इन लोगों के पास से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन, चोरी की मोटरसाइकिल की चाभी और लूटे गए कुछ पैसे बरामद किए हैं.
गिरफ्तारी का खुलासा करते हुए डीएसपी वरुण कुमार रजक ने बताया कि 13 जनवरी को अड़की थाना क्षेत्र के कोरबा घाटी में अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर डकैती की घटना को अंजाम दिया था. मामले को लेकर व्यवसायी ने अड़की थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी, जिसके बाद एसपी अमन कुमार के निर्देश पर एसआईटी का गठन किया गया. प्रोबेशनरी डीएसपी राम प्रवेश कुमार के नेतृत्व में गठित टीम में अड़की, सैको, खूंटी और कर्रा के पुलिस बल शामिल थे. गठित टीम द्वारा तकनीकी सहयोग एवं गहन अनुसंधान से छापेमारी अभियान चलाकर टैक्स कांड के अप्राथमिकी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपियों के पास से लूटा गया मोबाइल फोन और लूट में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली गई है और तीनों आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. तीनों की निशानदेही पर वादी की मोटरसाइकिल की चाभी और लूटे गए कुछ पैसे बरामद कर लिए गए हैं.
13 जनवरी को हुई थी घटना