नई दिल्ली:उत्तर पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके में शादी समारोह में मारपीट और फायरिंग में शामिल तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. फायरिंग में दो लोगों को गोली लगी थी, जिसमें एक युवक की मौत हो गई थी.
उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी डॉ. जॉय टिर्की ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान वेलकम निवासी 21 वर्षीय अक्षत, 29 वर्षीय करन सिंह और 32 वर्षीय साजन मनीष के तौर पर हुई है. डीसीपी ने बताया कि 4 फरवरी को वेलकम थाना क्षेत्र के झील पार्क में आयोजित शादी समारोह में फायरिंग की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. तब तक घायल राहुल और सुमित को अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका था.
पुलिस अस्पताल पहुंची तो पता चला कि राहुल के सीने में गोली लगी है, जबकि सुमित की गर्दन के पिछले हिस्से को छूते हुए गोली निकली है. सुमित ने पुलिस को बताया कि वह शादी समारोह में शामिल होने के लिए आया था, जहां करण नाम के लड़के से उसका झगड़ा हो गया, करण के साथ उसके साथी अक्षत, साजन और सोनू भी थे. उन्होंने उसके साथ मारपीट की और अक्षत ने गोली चला दी जो उसके गर्दन को छूती हुई वहां पर बीच बचाव कर रहे राहुल के सीने में जा लगी.