उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पेंशन के लिए बेटा बना हैवान, 90 साल के पिता से की मारपीट, पुलिस ने किया गिरफ्तार - SON BEATS FATHER

बागेश्वर में बुजुर्ग पिता की पिटाई करने के आरोप में बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार किया.

Bageshwar
बुजुर्ग पिता से बेटे ने की मारपीट, पुलिस ने किया गिरफ्तार (PHOTO- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 5, 2024, 9:50 PM IST

बागेश्वर: बेहद हैरान और परेशान कर देने वाला मामला बागेश्वर से सामने आया है. मामला जिले के सातचौरा गांव का है. जहां एक कलयुगी बेटा, पेंशन के पैसे नहीं देने पर रिटायर्ड फौजी पिता को बेरहमी से पीट रहा है. बेटे द्वारा पिता को पीटने का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो सोशल मीडिया में आने के बाद सैनिक संगठन ने पुलिस के कार्रवाई की मांग की. वहीं पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए बेटे को गिरफ्तार किया है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कांडा तहसील के सातचौरा गांव निवासी रिटायर्ड सैनिक के तीन बेटे हैं. बताया जा रहा है कि पूर्व सैनिक अपनी पेंशन को तीन बच्चों के हिस्से में बांट देता है. लेकिन दूसरे नंबर का बेटा पैसे के लिए अक्सर मारपीट करता है.

वीडियो के मुताबिक, कलयुगी बेटा अपने 90 वर्षीय पिता से पेंशन के पैसे को लेकर गाली गलौज कर रहा है और मारपीट करते हुए नजर आ रहा है. वह बुजुर्ग पिता को जान से मारने की धमकी भी दे रहा है. वहीं, घटना का वीडियो वहीं किसी परिजन ने बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया.

इस मामले में सैनिक संगठन ने रिटायर्ड सैनिक के साथ इस तरह का बर्ताव करने पर बेटे के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. पुलिस क्षेत्राधिकारी अंकित कंडारी ने बताया कि फौजी पिता को बेरहमी से पीटने के आरोप में सबसे बड़े बेटे की तहरीर पर दर्ज मुकदमे के आधार पर आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ेंःरुद्रप्रयाग में बेटों ने पिता को उतारा मौत के घाट, शव जलाकर सबूत मिटाने की कोशिश

ABOUT THE AUTHOR

...view details