बाड़मेर : राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक बुजुर्ग मां के साथ की गई मारपीट के मामले में महिला ने आपबीती को बयां किया है. वहीं, पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए इस मामले में बेटे-बहू और ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
रविवार को एक महिला के साथ उसके बेटे-बहू ने मारपीट की. इस घटना में घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है. इस मामले में पुलिस ने मारपीट करने वाले बेटे-बहू ओर एक ट्रैक्टर चालक को शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया है. जमीन को लेकर विवाद के चलते मारपीट की गई है. रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.: लादूराम, एएसआई, सदर थाना
पढ़ें.खेत में काम कर रही बुजुर्ग मां के साथ बेटे-बहू ने की मारपीट, घायल महिला अस्पताल में भर्ती
ये है मामला : बुजुर्ग महिला ने बताया कि रविवार को वह अपने खेत में काम कर रही थी. इस दौरान उसका छोटा बेटा अपनी पत्नी के साथ आया. उसने एक ट्रैक्टर वाले को भी बुलाकर खेत में तवी देने (जुताई) के लिए कहा, जबकि खेत में फसल खड़ी है. पीड़िता ने बताया कि बेटे को मना किया तो उसने गाली गलौच करते हुए धक्का देकर टैक्टर के नीचे गिरा दिया. आरोप है कि बेटे ने कानों से सोने के झुमके भी निकाल लिए और मारपीट की. उसे पैर से पकड़कर खेत में घसीटा. चीख-पुकार सुनकर बड़ा बेटा घर से भागता हुआ आया और बीच बचाव कर अस्पताल में भर्ती करवाया.
बता दें कि खेत में काम कर रही बुजुर्ग महिला के साथ बर्बरतापूर्ण मारपीट करने के दो वीडियो सोमवार को वायरल हुए, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बेटे-बहू और ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है.