उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीमा माफिया गिरोह का खुलासा; मृत लोगों के फर्जी दस्तावेज बनाकर लेते थे क्लेम, छह गिरफ्तार - SAMBHAL NEWS

संभल एएसपी उत्तरी श्रीश चंद्र के कार्यालय पर एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी.

एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने की प्रेसवार्ता
एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने की प्रेसवार्ता (Photo credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 15, 2025, 8:18 PM IST

संभल : जिले में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए फर्जी बीमा पॉलिसी करने वाले बीमा माफिया गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार करने का दावा किया है. पुलिस का दावा है कि गिरफ्तार आरोपी मृत लोगों का फर्जी बीमा पॉलिसी कराकर क्लेम की राशि हड़प लेते थे. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से विभिन्न बैंकों की पास बुक, चेक बुक, डेबिट कार्ड, आधार कार्ड और पैन कार्ड बरामद किए हैं. पूरा मामला रजपुरा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है.



शनिवार को संभल एएसपी उत्तरी श्रीश चंद्र के कार्यालय पर एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि इसका भंडाफोड़ आईपीएस एएसपी अनुकृति शर्मा के नेतृत्व में किया गया है. एसपी ने पूरे प्रकरण का खुलासा करते हुए बताया कि फर्जी बीमा पॉलिसी करने वाले छह बीमा माफिया पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. यह लोग मुख्य रूप से प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में धोखाधड़ी कर धन अर्जित करते थे, क्योंकि इस योजना में कम प्रीमियम पर दो लाख रुपये का बीमा कवर मिलता है.

उन्होंने बताया कि इस योजना के लिए 18 से 50 वर्ष तक के लाभार्थी पात्र श्रेणी में आते हैं. यह सभी लोग मृत लोगों का बीमा कर फर्जी दस्तावेज तैयार कर बीमा की राशि हड़प लिया करते थे. इनके पास से विभिन्न बैंकों की 81 पास बुक, 16 चेक बुक, 35 डेबिट कार्ड, 25 आधार कार्ड, 18 पैन कार्ड, 51 बीमा पॉलिसी क्लेम फॉर्म, 31 मृत्यु प्रमाण पत्र, 17 बीमा पॉलिसी बॉन्ड, 5 मोबाइल फोन के अलावा विभिन्न कंपनियों के सात सिम तथा स्टेट बैंक सहित विभिन्न बैंकों की 18 सील मुहर और एक मेट्रो ट्रेन कार्ड व दो बैग बरामद किए हैं.

उन्होंने बताया कि यह सभी बरामद सामान देश के विभिन्न राज्यों के रहने वाले लोगों के हैं. इनमें या तो खुद बीमा धारक है या फिर उनके नॉमिनी के नाम से हैं. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी न सिर्फ मृत लोगों का बीमा कराते थे, बल्कि मृत लोगों का हार्टअटैक से ट्रीटमेंट दिखाते हुए सरकारी मेडिकल संस्थानों के फर्जी दस्तावेज तैयार कराकर विभिन्न पॉलिसी कंपनियों के साथ धोखाधड़ी करते थे. उन्होंने बताया कि तमाम पॉलिसी में नॉमिनी को पॉलिसियों की जानकारी नहीं होती थी, जबकि अन्य सरकारी स्कीम में लाभ दिलाने का लालच देकर उनसे आधार कार्ड, पैन कार्ड और अन्य अभिलेख हासिल कर लिया करते थे.

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में शाहरुख खान, हीरेंद्र कुमार, संजू उर्फ रूप किशोर, प्रेमपाल, प्रेम सिंह यादव एवं नीलम को न्यायालय में पेश किया गया है, जहां से उन्हें जेल भेजा गया है. वहीं उन्होंने बताया कि खुलासा करने वाली टीम को ₹50 हजार का इनाम दिया जाएगा, फिलहाल सभी आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है.

यह भी पढ़ें : बीमा माफिया गिरोह का खुलासा; मर चुके व्यक्ति का फर्जी डाक्यूमेंट बनाकर लेते थे क्लेम, 11 लाख कैश बरामद - SAMBHAL NEWS

ABOUT THE AUTHOR

...view details