संभल : जिले में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए फर्जी बीमा पॉलिसी करने वाले बीमा माफिया गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार करने का दावा किया है. पुलिस का दावा है कि गिरफ्तार आरोपी मृत लोगों का फर्जी बीमा पॉलिसी कराकर क्लेम की राशि हड़प लेते थे. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से विभिन्न बैंकों की पास बुक, चेक बुक, डेबिट कार्ड, आधार कार्ड और पैन कार्ड बरामद किए हैं. पूरा मामला रजपुरा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है.
शनिवार को संभल एएसपी उत्तरी श्रीश चंद्र के कार्यालय पर एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि इसका भंडाफोड़ आईपीएस एएसपी अनुकृति शर्मा के नेतृत्व में किया गया है. एसपी ने पूरे प्रकरण का खुलासा करते हुए बताया कि फर्जी बीमा पॉलिसी करने वाले छह बीमा माफिया पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. यह लोग मुख्य रूप से प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में धोखाधड़ी कर धन अर्जित करते थे, क्योंकि इस योजना में कम प्रीमियम पर दो लाख रुपये का बीमा कवर मिलता है.
उन्होंने बताया कि इस योजना के लिए 18 से 50 वर्ष तक के लाभार्थी पात्र श्रेणी में आते हैं. यह सभी लोग मृत लोगों का बीमा कर फर्जी दस्तावेज तैयार कर बीमा की राशि हड़प लिया करते थे. इनके पास से विभिन्न बैंकों की 81 पास बुक, 16 चेक बुक, 35 डेबिट कार्ड, 25 आधार कार्ड, 18 पैन कार्ड, 51 बीमा पॉलिसी क्लेम फॉर्म, 31 मृत्यु प्रमाण पत्र, 17 बीमा पॉलिसी बॉन्ड, 5 मोबाइल फोन के अलावा विभिन्न कंपनियों के सात सिम तथा स्टेट बैंक सहित विभिन्न बैंकों की 18 सील मुहर और एक मेट्रो ट्रेन कार्ड व दो बैग बरामद किए हैं.