नई दिल्ली:दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है, जो कई राज्य की महिलाओं और लड़कियों को मैट्रिमोनियल साइट के जरिए खुद को सरकारी अधिकारी बताकर अपने जाल में फंसाता था और शादी कर लेता था. इसके बाद वह उनसे ठगी कर फरार हो जाता था. आरोपी ठगी के लिए ऐसे 50 से अधिक महिलाओं को शिकार बना चुका है. इतना ही नहीं, वह तीन बच्चों का पिता भी है.
आरोपी की पहचान मुकीम अयूब खान के रूप में हुई है. वह ज्यादातर तलाकशुदा महिलाओं को अपना शिकार बनाता था. पुलिस के अनुसार, आरोपी मैट्रिमोनियल साइट के माध्यम से महिलाओं और लड़कियों को निशाना बनाता था. आरोपी गुजरात का रहने वाला है और उसकी उम्र 38 साल बताई गई है. उसकी शादी 2014 में हुई थी, जिससे उसके तीन बच्चे हैं. सबसे पहले उसने बड़ौदा की ही तलाकशुदा महिला को अपना शिकार बनाया था. महिला ने मैट्रिमोनियल साइट पर प्रोफाइल डाला था, जिसके बाद आरोपी ने उसे अपने जाल में फंसाया.
ऐसे फांसा जाल में:डीसीपी क्राइम ब्रांच संजय कुमार सेन के मुताबिक, आरोपी ने साइट पर प्रोफाइल बनाया, जिसमें उसने खुद को सरकारी अधिकारी बताया था. उसने यह भी लिखा था कि उसकी पत्नी की मौत हो चुकी है और वह अपनी बेटी के लिए एक मां की तलाश में है. ऐसी भावनात्मक बातों में आकर महिलाएं उसके जाल में फंस जाती थी, जिसके बाद वह उनसे शादी कर लेता था. कुछ वक्त के बाद वह महिलाओं को ब्लैकमेल कर पैसे ऐंठता और जब उसे लगता कि महिला शिकायत कर सकती है, तब वह फरार हो जाता.