रामगढ़ः जिला पुलिस ने राहुल दुबे गिरोह शिकंजा कसा है. इस गैंग के एक सक्रिय सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़ा है. जो कोयला कारोबारी के हमले से भी जुड़ा है. पुलिस ने अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
5 जनवरी को कुज्जू ट्रांसपोर्ट नगर में एक अपराधी द्वारा कोयला व्यवसायी अनिल कुमार केशरी को गोली मार दी गयी. पुलिसिया जांच में यह पाया गया है कि विक्रम कुमार शर्मा उर्फ नेपाली उर्फ टुटुल के द्वारा राहुल दुबे गिरोह के बिहार से आये दो गुर्गों को कोयला व्यवसायी अनिल कुमार केशरी के ऑफिस की रेकी कराने में मदद की. कुख्यात अपराधी राहुल दुबे के द्वारा रंगदारी वसूलने और व्यवसायियों के बीच दहशत कायम करने के लिए इस हमले को अंजाम दिया गयाा.
रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने बताया कि इलाके में दहशत फैलाकर रंगदारी वसूलने के लिए राहुल दुबे ने कोयला कारोबारी अनिल केशरी की रेकी करवाई थी. जिस अपराधी ने गोली मारी उसको अनिल केशरी की पहचान और टाइमिंग की डिटेल्स विक्रम ने बताई. पुलिस ने रेकी करने वाले विक्रम को गिरफ्तार कर लिया और गोली मारने वाले को चिन्हित कर लिया है. साथ ही एसपी ने राहुल दुबे को चेतावनी भी दी है कि या तो वह सरेंडर कर दे नहीं तो अंजाम के लिए तैयार रहे.