सरायकेलाः जिला के सरायकेला थाना क्षेत्र में 27 नवंबर को खरकई नदी किनारे शासन गांव के पास 19 वर्षीय युवती का शव मिला था. सरायकेला पुलिस ने हत्याकांड की इस गुत्थी को सुलझा लिया है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को भी शिकंजे में ले लिया है.
इस मामले का खुलासा करते हुए मंगलवार को प्रेस वार्ता कर सरायकेला एसपी मुकेश लुनायत ने तमाम जानकारी मीडिया के साथ साझा की. एसपी ने बताया कि युवती का सिनी ओपी क्षेत्र अंतर्गत चड़क पत्थर निवासी रोहित मुर्मू (पिता जाधव मुर्मू) के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस बीच बीते 27 नवंबर को उसकी प्रेमिका रोहित से मिलने खरकई नदी किनारे शासन गांव गई थी.
जहां पर प्रेमी रोहित मुर्मू ने उसके साथ जबरन संबंध बनाने का प्रयास किया. जिसका युवती ने विरोध किया, इससे गुस्से में आकर रोहित ने पत्थर से कुचलकर युवती की हत्या कर दी. एसपी मुकेश लुनायत ने बताया कि आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में पत्थर से कुचल कर लड़की की हत्या किए जाने का जुर्म कबूल कर लिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस ने घटनास्थल से आरोपी की मोटरसाइकिल, मृतका का चप्पल, मोबाइल फोन समेत कई सामान बरामद किया है.
गैंगरेप की भ्रामक खबर से भड़के थे ग्रामीण
युवती की हत्या और शव बरामद होने के मामले में गैंगरेप की अफवाह पर लोगों में आक्रोश देखा गया. राजनेताओं द्वारा इस मुद्दे पर बयानबाजी किए जाने संबंधित खबरें प्रकाशित होने पर ग्रामीण आंदोलित हुए थे. इसको लेकर गुस्साए लोगों ने मंगलवार दोपहर सरायकेला डीसी ऑफिस गेट को भी 2 घंटे तक जाम रखा था.