झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

इनकार करना युवती को पड़ा महंगा, प्रेमी ने पत्थर से कुचलकर ले ली जान!

सरायकेला में युवती की हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. इसके पीछे चौंकाने वाली वजह सामने आया है.

Police arrested boyfriend accused for girl murder in Seraikela
सरायकेला एसपी मुकेश लुनायत (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 3, 2024, 7:14 PM IST

सरायकेलाः जिला के सरायकेला थाना क्षेत्र में 27 नवंबर को खरकई नदी किनारे शासन गांव के पास 19 वर्षीय युवती का शव मिला था. सरायकेला पुलिस ने हत्याकांड की इस गुत्थी को सुलझा लिया है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को भी शिकंजे में ले लिया है.

इस मामले का खुलासा करते हुए मंगलवार को प्रेस वार्ता कर सरायकेला एसपी मुकेश लुनायत ने तमाम जानकारी मीडिया के साथ साझा की. एसपी ने बताया कि युवती का सिनी ओपी क्षेत्र अंतर्गत चड़क पत्थर निवासी रोहित मुर्मू (पिता जाधव मुर्मू) के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस बीच बीते 27 नवंबर को उसकी प्रेमिका रोहित से मिलने खरकई नदी किनारे शासन गांव गई थी.

जानकारी देते एसपी मुकेश लुनायत (ETV Bharat)

जहां पर प्रेमी रोहित मुर्मू ने उसके साथ जबरन संबंध बनाने का प्रयास किया. जिसका युवती ने विरोध किया, इससे गुस्से में आकर रोहित ने पत्थर से कुचलकर युवती की हत्या कर दी. एसपी मुकेश लुनायत ने बताया कि आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में पत्थर से कुचल कर लड़की की हत्या किए जाने का जुर्म कबूल कर लिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस ने घटनास्थल से आरोपी की मोटरसाइकिल, मृतका का चप्पल, मोबाइल फोन समेत कई सामान बरामद किया है.

गैंगरेप की भ्रामक खबर से भड़के थे ग्रामीण

युवती की हत्या और शव बरामद होने के मामले में गैंगरेप की अफवाह पर लोगों में आक्रोश देखा गया. राजनेताओं द्वारा इस मुद्दे पर बयानबाजी किए जाने संबंधित खबरें प्रकाशित होने पर ग्रामीण आंदोलित हुए थे. इसको लेकर गुस्साए लोगों ने मंगलवार दोपहर सरायकेला डीसी ऑफिस गेट को भी 2 घंटे तक जाम रखा था.

क्या है मामला

बुधवार 27 नवंबर को आरआईटी थाना क्षेत्र की रहने वाली 19 वर्षीय युवती अपने प्रेमी से मिलने गई थी लेकिन देर रात वह घर नहीं लौटी. गुरुवार तड़के सुबह सरायकेला पुलिस ने युवती का शव बरामद किया. जिसका सिर पत्थर से कुचला हुआ था. इस घटना के चार दिन बाद परिजनों ने सरायकेला थाना पहुंचकर युवती की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने जांच में पाया कि लड़की की हत्या की गई थी. परिजनों के अनुसार युवती बुधवार शाम 6 बजे अपनी फुफेरी बहन को प्रेमी से मिलने की बात कहकर घर से निकली थी.

इसे भी पढ़ें- सरायकेला में पत्थर से कुचलकर युवती की हत्या, नदी किनारे से शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस

इसे भी पढ़ें- सगाई के लिए मंदिर में प्रेमिका करती रही इंतजार, प्रेमी हुआ फरार

इसे भी पढ़ें- आशिक ने माशूका के किए टुकड़े, लिव-इन रिलेशन की खौफनाक कहानी!

ABOUT THE AUTHOR

...view details