झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पुलिस ने हथियार समेत पांच अपराधियों को दबोचा, खैनी नहीं देने पर मार दी थी गोली - ACCUSED ARRESTED IN DHANBAD

धनबाद में ट्रक चालक पर गोली चलाने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इन्होंने खैनी नहीं देने पर फायरिंग की थी.

ACCUSED ARRESTED IN DHANBAD
पुलिस के गिरफ्त में आरोपी (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 5, 2025, 6:33 PM IST

धनबाद:महज एक चुटकी खैनी (तंबाकू) के लिए निर्दोष लोगों पर अंधाधुंध गोलियां चलाने वाले आरोपियों को धनबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इतना ही नहीं पुलिस ने हथियार के साथ उसके पूरे गिरोह को धरदबोचा, जो विभिन्न अपराधिक मामलों में संलिप्त रहा है. आलम यह है कि खैनी के आशिक उस अपराधी की उम्र इतनी कम है कि हम आपकों उसके नाम के साथ उसकी पहचान भी नहीं बता सकते हैं.

गिरफ्तारी को लेकर जानकारी देते डीएसपी (ईटीवी भारत)


बता दें कि पिछले दिनों 30 दिसंबर 2024 को केंदुआडीह थाना क्षेत्र स्थित गोधर पेट्रोल पंप के समीप अज्ञात अपराधियों ने एक ट्रक में लूटपाट करने की नीयत से पहुंचे थे, लेकिन ड्राइवर के जगे होने के कारण उक्त अपराधी घटना को अंजाम नहीं दे सके. इसी दौरान गिरोह में शामिल नाबालिग ने ड्राइवर से खैनी मांगी, लेकिन ड्राइवर ने खैनी नहीं दी. जिसपर गुस्साए उक्त नाबालिग ने ट्रक ड्राइवर उमाशंकर सिंह और खलासी नीतीश कुमार को गोलीमार कर घायल कर दिया था.


जानकारी देते हुए पुलिस उपाधीक्षक नौशाद आलम ने बताया कि मामले में अनुसंधान के क्रम में केंदुआडीह के ही रहने वाले 19 वर्षीय गौतम भुइयां उर्फ भदुआ, 19 वर्षीय राहुल मोदी उर्फ छैला, 22 वर्षीय सरफुद्दीन अंसारी उर्फ छोटू, 19 वर्षीय कल्लू पासी, 26 वर्षीय सुजीत कुमार उर्फ सुकरा और गोली चलाने वाले एक नाबालिग को गिरफ्तार किया गया है.

आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने कांड में प्रयुक्त एक देसी पिस्टल और 2 जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. वहीं इस गिरोह में शामिल सुजीत उर्फ सुकरा के विरुद्ध धनबाद के केंदुआडीह और धनसार थाना में करीब एक दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें-पहले मांगा तंबाकू, मना करने पर मार दी गोली, धनबाद के केंदुआडीह की घटना

धनबाद में अपराधियों ने लाखों की संपत्ति लूटी, होमगार्ड जवानों की राइफल-गोलियां छीनी

युवक की मौत पर बवाल, हत्या के आरोप में थाने के पास आगजनी, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details