लक्सर:जूस में नशीला पदार्थ पिलाकर महिला के साथ दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है. आरोप है कि महिला के अश्लील फोटो और वीडियो भी बना लिए और वीडियो अपने परिचितों को भी भेज दिया है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
झबरेड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक व्यक्ति ने लक्सर कोतवाली पुलिस को 5 फरवरी को तहरीर देकर बताया कि उसकी बहन की शादी लक्सर कोतवाली के एक गांव में हुई है. पिछले साल अक्टूबर माह में उसके बच्चे एक रोग की चपेट में आ गए थे. इस पर उसके जीजा ने बताया था कि उनके पास के एक गांव में उक्त रोग को दूर करने के लिए एक व्यक्ति झाड़ फूंक करता है. जिस पर वह अपनी पत्नी और बच्चों को अपने जीजा के घर ले गया.
झाड़ फूंक करने वाले व्यक्ति ने उन्हें तीन दिनों तक लगातार झाड़ फूंक कराने को कहा. जिस पर उसके जीजा ने कहा कि वह पत्नी और बच्चों को उनके घर ही छोड़ दे. इलाज के तीन दिन बाद वह उन्हें वापस घर भिजवा देगा. इस पर व्यक्ति अपनी पत्नी और बच्चों को अपने दीदी-जीजा के घर छोड़कर वापस आ गया.
दर्ज मुकदमे के मुताबिक, आरोप है कि उसी रात जीजा जूस लेकर आया और उसकी पत्नी और सभी घरवालों को जूस पिला दिया. बताया गया कि जूस में नशीला पदार्थ मिला था. जूस पीने के बाद उसकी पत्नी बेहोश हो गई. इसके बाद जीजा ने उसकी पत्नी के साथ दुष्कर्म किया और मोबाइल में अश्लील फोटो और वीडियो बना लिए. घटना के तीन दिन बाद उसके जीजा ने पत्नी और बच्चों को घर भेज दिया.