हरिद्वार: फिल्मी अंदाज में प्रेमिका के सीने में गोली उतारने वाले प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी प्रेमिका की बेवफाई से आहत था, इसीलिए उसने युवती और उसके नए प्रेमी को जान से मारने की योजना बनाई थी. प्रेमी का मानना था कि यदि युवती उसकी नहीं हो पाई तो वो उसे किसी की भी नहीं होने देगा.
पुलिस बताया कि प्रेमिका को गोली मारने के बाद आरोपी हरिद्वार में युवती के नए प्रेमी को भी गोली मारने की फिराक में था, लेकिन उससे पहले ही हरिद्वार पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने मामले का खुलासा किया.
17 दिसंबर को मारी थी युवती को गोली:एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि मंगलवार 17 दिसंबर रात को हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र में युवती को उसी के कमरे में गोली मारने की सूचना मिली थी. गोली लगने से युवती गंभीर रूप से घायल हो गई थी, जिसे पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. वारदात की जानकारी मिलते ही एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल खुद मौके पर पहुंचे थे और प्राथमिक जांच पड़ताल के बाद आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस को निर्देश दिए.
पिता ने कथित प्रेमी के खिलाफ दी थी तहरीर: पुलिस ने बताया कि युवती की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है, जिसका हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है. इस मामले में युवती के पिता ने पुलिस को तहरीर दी हैं. उन्होंने अपनी बेटी पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग करने का आरोप उसके कथित प्रेमी अतुल पर लगाया था. तहरीर के आधार पर पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज किया गया था.