उदयपुर.उदयपुर से भाजपा सांसद मन्नालाल रावत को जान से मारने की धमकी देने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक युवक ने उदयपुर से नवनिर्वाचित भाजपा सांसद मन्नालाल रावत को धमकी दी थी. इसके बाद सांसद ने उदयपुर एसपी योगेश गोयल को पूरे मामले की जानकारी दी थी. युवक बीटीपी (भारतीय ट्राइबल पार्टी) पर दिए एक बयान से सांसद से नाराज था. इसके बाद सोशल मीडिया पर धमकी भरा कमेंट किया.
पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार :गोवर्धन विलास थानाधिकारी अर्जुनलाल सालवी ने बताया कि सांसद को धमकी के मामले में कुंती भगोरा (21) निवासी धरियावाद को गिरफ्तार किया गया है. युवक जयपुर के शाहपुरा से बीएससी बीएड सेकंड ईयर में पढ़ाई कर रहा है. पुलिस ने जब युवक से पूरे मामले को लेकर पूछताछ की, तो उसने चौंकाने वाला खुलासा किया. युवक ने बताया कि वह किसी भी राजनीतिक विचारधारा से जुड़ा हुआ नहीं है. सांसद मन्नालाल रावत ने एक बयान दिया था, जिसमें उन्होंने गुजरात में बीटीपी पार्टी से ज्यादा नोटा को वोट मिलने की बात कही थी. इसी बयान को लेकर युवक सांसद से नाराज था. इसलिए युवक ने सांसद के लिए धमकी भरा कमेंट किया था.