उत्तराखंड

uttarakhand

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 6 hours ago

Updated : 6 hours ago

ETV Bharat / state

हल्द्वानी में आईटीआई गैंग एक्टिव, युवक के पिटाई के मामले में एक सदस्य गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी - ITI gang in Haldwani

Haldwani ITI Gang हल्द्वानी में आईटीआई गैंग अक्सर मारपीट को लेकर चर्चाओं में रहता है. वहीं गैंग ने बीते दिनों एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी. जिसके बाद पुलिस ने गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य की तलाश में दबिश दे रही है.

accused in police custody
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी (Photo- ETV Bharat)

हल्द्वानी: शहर में घूम-घूम कर उपद्रव कर रहे आईटीआई गैंग के कुछ गुर्गों पर हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. इन गुर्गों ने बीते दिन एक युवक को शराब की दुकान में घुस कर पीटा और उसे कार से कुचल कर मारने की कोशिश की. पुलिस ने पूरे मामले में गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है, जबकि तीन युवकों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है.

पुलिस के मुताबिक वसुंधरा कॉलोनी बरेली रोड निवासी गौरव नेगी पुलिस में तहरीर देते हुए कहा है कि बीती रात तिकोनिया चौराहे पर उनकी कुछ युवकों से कहासुनी हो गई थी. इसके बाद आरोपियों ने उन पर जानलेवा हमला किया.बचने के लिए वह चौराहे के पास स्थित वाइन शॉप में घुसा तो आरोपियों ने दुकान में घुसकर जमकर पीटा. यही नहीं अपने साथ हुई घटना की शिकायत भोटिया पड़ाव पुलिस चौकी से करके निकाला तो आरोपी ने फिर से घेर लिया और फिर पिटाई शुरू कर दी व बिना नंबर की कार से कुचलने की कोशिश की. कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि गौरव नेगी की तहरीर पर चार युवकों के खिलाफ कोतवाली हल्द्वानी में 115(2)/109 बीएनएस दर्ज किया गया है. जांच पड़ताल में सामने आया कि सभी लोग आईटीआई गैंग से जुड़े हुए हैं. इनके द्वारा एक राय होकर उसके साथ मारपीट कार से कुचलकर जान से मारने की कोशिश की गई. पुलिस ने आईटीआई गैंग के एक अभियुक्त दीपक पंचपाल निवासी मदकोट मुनस्यारी, जनपद पिथौरागढ़ हाल निवासी नारीमन तिराहा काठगोदाम को गिरफ्तार किया है. जबकि गैंग के अन्य सदस्यों कि गिरफ्तार की प्रयास किये जा रहे हैं. गौरतलब है हल्द्वानी में आईटीआई गैंग कुछ अपराधिक प्रवृत्ति के युवकों द्वारा संचालित किया जाता है. गैंग के सदस्य अधिकतर मामूली विवाद पर राह चलते लोगों के साथ मारपीट करते हैं. इसके अलावा गैंग के लोग आपसी गैंगवार की घटना को समय-समय पर अंजाम देते रहते हैं. पुलिस द्वारा पूर्व में भी गैंग के कई सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा चुकी है.इसके बावजूद भी गैंग के युवक समय-समय पर घटना को अंजाम देते रहते हैं.

Last Updated : 6 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details