करौली. पुलिस ने शुक्रवार को भोले-भाले लोगों को अपने चंगुल मे फंसाकर लाखों रूपए का ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले ठग को दिल्ली से गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है. खास बात यह है की यह ठग पुलिस को चकमा देकर चार साल से फरार चल रहा था. ठग को पकड़ने के लिए पुलिस टीम ने कई बार दबिश दी,लेकिन ठग ठिकाना बदलकर अलग -अलग जगह रहता था. पुलिस की प्राथमिक जांच पडताल मे ठग ने भारत के कोने कोने मे रहने वाले लोगों से ऑनलाइन फ्रॉड चीटिंग की है.
पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया की हिंडौन सिटी नई मंडी थाना के प्रकरण मे चार साल से फरार चल रहे 11 लाख रुपए के ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले ठग गोपाल गोयल को दिल्ली के जैतपुर से गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक ने बताया की ठग गोपाल गोयल मूलतः फरीदाबाद (हरियाणा) का रहने वाला है. लेकिन पुलिस को चकमा देकर ठग बार बार जगह को बदल लेता था. पुलिस टीम को ठग के जैतपुर- बदरपुर नई दिल्ली मे छिपे होने की सूचना मिली. जिस पर हिण्डौन डीएसपी गिरधर के सुपरविजन मे थानाधिकारी रामकिशन यादव को ठग को पकड़ने के निर्देश दिए.