बीकानेर.अंतर्राष्ट्रीय भारत-पाक सीमा पर करीब 4 दिन पहले ड्रोन के मिलने और बाद में अगले दिन हीरोइन मिलने के मामले में पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. बीकानेर की खाजूवाला और छत्तरगढ़ पुलिस टीम ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए इस मामले में पंजाब और हनुमानगढ़ के तस्करों को गिरफ्तार किया है. खाजूवाला भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर हेरोइन तस्करी से मामले में पुलिस ने हेरोइन तस्करी से जुड़े 6 तस्करों को गिरफ्तार किया है.
मामले की जांच कर रहे अनुसंधान अधिकारी और छत्तरगढ़ थानाधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि तस्करों की गिरफ्तारी के बाद बॉर्डर पार से तस्करी के राज सामने आए हैं. उन्होंने बताया कि ये लोग तस्करी की जा रही हेरोइन लेने के लिए बॉर्डर पर आए थे.
पढ़ें: भारत-पाक सीमा पर ड्रोन से तस्करी, 11 करोड़ की हेरोइन बरामद, एक दिन पहले मिला था ड्रोन - Heroin Worth Rs 11 Crore Seized
गलत जगह गिर गई हेरोइन : इन तस्करों से पूछताछ में अब तस्करी को लेकर जानकारी जुटाई जाएगी. माना जा रहा है कि पंजाब व हनुमानगढ़ के तस्करों की पाकिस्तान से व्हाट्सएप कॉल पर बातचीत होती थी. जानकारी में सामने आया है कि जिस लोकेशन पर हेरोइन गिरनी थी उसकी बजाय ड्रोन से गलत जगह हेरोइन गिर गई.
पूर्व में भी की तस्करी : जानकारी में सामने आया है कि तस्करी को लेकर गिरफ्तार किए गए तस्करों में से एक तस्कर ने पूर्व में भी अनूपगढ़ इलाके से एकबार सीमा पार से आई हेरोइन की डिलीवरी की थी.
पैकेट के अनुसार मिलती डिलीवरी रेट :पाकिस्तान से भेजी जाने वाली हीरोइन का लोकेशन और वहां से हेरोइन उठाने के बाद इनको डिलीवरी कहां करनी है इसका लोकेशन भेजा जाता था, जिसकी एवरेज में इन्हें करीब एक से डेढ़ लाख रुपया पैकेट के अनुसार मिलता था लेकिन इस बार हेरोइन गलत जगह गिर गई.
पढ़ें: सीमा पार से आई 10 करोड़ की हेरोइन की खेप जब्त, सुरक्षा एजेंसिया हुई सक्रिय - HEROIN WORTH RS 10 CRORE SEIZED
ढूंढते हुए पहुंचे और धरे गए :दरअसल जिस लोकेशन पर हेरोइन गिरनी थी वहां हेरोइन नहीं गिरी और दूसरी लोकेशन पर गिरने की जानकारी इन तस्करों को पाकिस्तान से मिली. जिसके बाद यह ढूंढते हुए वहां पहुंचे लेकिन इस दौरान पुलिस टीम लगातार इस मामले में जुटी हुई थी और बाहरी और संदिग्ध लोगों पर नजर रखी गई और ये लोग पुलिस के हत्थे चढ़ गए.
इनको किया गिरफ़्तार : पंजाब निवासी बलदेव सिंह, महिंद्र सिंह, अमरीक सिंह, हरभजन सिंह के साथ ही हनुमानगढ़ निवासी मस्तान सिंह, प्रगट सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.