सीतापुर:जिले के तंबौर थाना क्षेत्र में बजरंग दल कार्यकर्ताओं के सहयोग से पुलिस ने धर्मांतरण करा रहे पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने मौके से धार्मिक किताब सहित अन्य कई चीजें बरामद की है.
जानकारी के मुताबिक, रविवार रात करीब 10 बजे राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला मंत्री सीनू मिश्रा बजरंगी को ग्राम दुबाई में सुरेन्द्र जायसवाल के घर पर ईसाई मिशनरी द्वारा गरीब और दलित हिंदुओं का धर्मांतरण कराए जाने की सूचना मिली थी. सूचना पर बजरंग दल के कई कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे. उन्होंने सुरेन्द्र जायसवाल के घर के गेट पर खड़े होकर ईसाई मिशनरी द्वारा की जा रही गतिविधियों को देखा. बजरंग दल कार्यकर्ताओं का आरोप है कि उन्होंने गांव के कुछ अनुसूचित जाति के गरीब हिंदुओं, महिलाओं व पुरुषों के ईसाई धर्म में परिवर्तन के प्रयास को देखा. सभी को रुपयों का लालच देखकर ईसाई धर्म अपनाने के लिए कहा जा रहा था.