उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ऑनलाइन गेम के नाम पर 2 करोड़ रुपये की ठगी, 14 युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार - Police arrested 14 youths

महराजगंज में पुलिस ने बुधवार को एक मकान में तीन महीने से चल रहे ऑनलाइन गेम खिलाने के नाम पर ठगी करने के मामले का खुलासा किया. पुलिस ने 14 युवकों को मौके से गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने 14 युवकों को मौके से गिरफ्तार किया
पुलिस ने 14 युवकों को मौके से गिरफ्तार किया (फोटो क्रेडिट : Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 12, 2024, 7:39 PM IST

जानकारी देते फरेंदा सीओ अनिरुद्ध पटेल (वीडियो क्रेडिट : ETV bharat)

महराजगंज: जिले में पुलिस को बुधवार को एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने कोल्हुई थाना क्षेत्र के बभनी चौराहे पर एक मकान में तीन महीने से चल रहे ऑनलाइन गेम खिलाने के नाम पर ठगी करने के मामले का खुलासा किया. पुलिस ने ठगी के आरोप में 14 युवकों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इनके पास से फोन और लैपटाॅप बरामद किए हैं.

ऐसा खुला मामला :फरेंदा सीओ अनिरुद्ध पटेल के मुताबिक,तीन माह पूर्व प्रयागराज पुलिस ने तीन साइबर फ्राॅड आरोपियों राहुल, मनीष राव और मनीष सोनी निवासी छत्तीसगढ़ के नाम केस दर्ज कर जांच शुरू की थी. इन लोगों की तलाश करते हुए टीम बिहार के गोपालगंज पहुंची, तो पता चला कि मनीष राव और मनीष सोनी ने महराजगंज जिले के कोल्हुई क्षेत्र में अपना ठिकाना बनाया है. प्रयागराज पुलिस साइबर सेल और कोल्हुई पुलिस की मदद से आधी रात को छापेमारी करने पहुंची, तो एक मकान में एक साथ 16 युवक लैपटॉप और मोबाइल लेकर गेमिंग के काम में लगे हुए थे. पुलिस को देखते ही युवकों में खलबली मच गई और भागने की कोशिश करने लगे.

फरेंदा सीओ अनिरुद्ध पटेल के मुताबिक, युवकों के भागने से पहले ही पुलिस टीम ने मौके पर सभी को दबोच लिया. पुलिस टीम ने सभी को थाने लाकर पूछताछ की. पुलिस के मुताबिक, आरोपियों के पास से बरामद रजिस्टर, मोबाइल और लैपटॉप के माध्यम से पता चला है कि इन लोगों ने तीन माह में दो करोड़ से अधिक का फ्राॅड किया है. इसके बाद प्रयागराज पुलिस दो आरोपियों को अपने साथ ले गई है और बाकी 14 युवकों के खिलाफ कोल्हुई पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. सीओ अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

ऐसे करते थे ठगी :पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि ऑनलाइन गेमिंग के नाम पर करोड़ों का खेल किया गया है. गैंग के सदस्य दो वेबसाइट और मोबाइल ऐप, रेट बुक और गोल्ड 365 के माध्यम से क्रिकेट, फुटबाल, हॉकी, लूडो, बाक्सिंग, चेस, कार रेस आदि खेलों में ऑनलाइन सट्टे में रुपये लगवाते थे. पहले वह रुपये लगाने वालों को जिताते थे, ताकि उनकी आदत पड़ जाए और वह बड़ी रकम लगाएं. गेमिंग का पूरा फार्मेट गैंग के पास होता था. वह जब चाहते थे लोगों को हरा और जिता सकते थे.


फरेंदा सीओ अनिरुद्ध पटेल के मुताबिक, पकड़े गए आरोपियों में रोशन कुमार (पटना), लकी गुप्ता (गाजीपुर), अमन राजभर (मऊ), शहाबुद्दीन (पूर्वी चम्पारण), ऋतिक कुमार सिंह (पूर्वी चम्पारण), शुभम गुप्ता (गाजीपुर), आयुष कुमार गौतम (लखनऊ), निखिल कुमार (छत्तीसगढ़), अंकित चौधरी (महराजगंज), संजय कुमार (पूर्वी चम्पारण), अभिषेक शर्मा (महराजगंज), प्रकाश बघेल, राहुल चौधरी (बलिया), दिलीप (महराजगंज) को गिरफ्तार किया गया है. फरेंदा सीओ अनिरुद्ध पटेल के मुताबिक, इनके कब्जे से 49 मोबाइल, 30 सिमकार्ड, 07 लैपटाॅप, 6 रजिस्टर, 6 बैंक खाता पासबुक, 08 चेकबुक, 14 एटीएम कार्ड, 11 कूटरचित आधार कार्ड, 8 पैन कार्ड, एक ई श्रम कार्ड, 02 ड्राइविंग लाइसेंस, दो सादे पन्ने पर चिपकाई गई कुल 49 पर्ची समेत अन्य सामान बरामद हुआ है.

यह भी पढ़ें : गाजीपुर में 1.25 करोड़ की हेरोइन के साथ दो अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : ऑनलाइन गेमिंग के जरिये ढाई करोड़ की ठगी करने वाले गैंग का खुलासा, 12 गिरफ्तार - prayagraj police good

ABOUT THE AUTHOR

...view details