भरतपुर: डीग जिले के कुम्हेर में स्थित महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय में भ्रष्टाचार के खिलाफ शुक्रवार को एबीवीपी के कार्यकर्ताओं और छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान विश्वविद्यालय प्रशासन ने मौके पर पुलिस को बुला लिया और प्रदर्शन कर रहे एबीवीपी के 10 कार्यकर्ताओं और छात्रों को गिरफ्तार कर लिया गया.
छात्र नेता विष्णु खैमरा का कहना है कि विश्वविद्यालय में लंबे समय से भ्रष्टाचार चल रहा है. संविदा भर्ती में भ्रष्टाचार किया गया, कई तरह के टेंडर में भी विश्वविद्यालय प्रशासन ने अनियमितताएं की हैं. हाल ही में विश्वविद्यालय की तिजोरी से करीब 25 लाख रुपए गायब हो गए, जिसके गबन के आरोप में कैशियर को जेल भेज दिया गया, लेकिन विश्वविद्यालय के अन्य जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कोई जांच नहीं की गई.