रांचीःराजधानी रांची में महाशिवरात्रि को लेकर सुरक्षा के साथ-साथ सुगम ट्रैफिक व्यवस्था के भी विशेष इंतजाम किए गए हैं. राजधानी रांची में सभी शिवालयों के बाहर सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए हैं. वहीं राजधानी के ट्रैफिक रूट में भी 26 फरवरी को कई बदलाव किए गए हैं.
महाशिवरात्रि को लेकर पुलिस अलर्ट
26 फरवरी को राजधानी रांची में महाशिवरात्रि धूमधाम के साथ मनायी जाएगी. इसके लिए रांची पुलिस की ओर से एक दर्जन प्रमुख शिवालयों में सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए गए हैं. साथ ही संभावित भीड़ को लेकर जगह-जगह जवानों की तैनाती की गई है. रांची के सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने बताया कि 500 से ज्यादा अतिरिक्त बलों की रांची में तैनाती की गई है. शहर के प्रमुख शिवालय पहाड़ी मंदिर की सुरक्षा को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं. सिटी एसपी ने बताया कि रांची में बेहद भव्य तरीके से शिवरात्रि मनाई जाती है. इस दौरान शिव बारात भी निकाली जाती है. ऐसे में सभी थानों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं.
संवेदनशील स्थानों में चौकसी बरतने का निर्देश
शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के थानेदारों को संवेदनशीन इलाकों पर विशेष फोकस रखने को कहा गया है. साथ ही थानेदारों को खुद अपने-अपने क्षेत्र में गश्ती लगाने का निर्देश दिया गया है. सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया है कि वे किसी प्रकार की सूचना मिलने के बाद अपने आसपास से सटे थाना प्रभारी और डीएसपी से संपर्क स्थापित कर सुरक्षा सुनिश्चित करें. इसके अलावा सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने पीसीआर, टाइगर पुलिस और बीट पुलिस से भी लगातार संपर्क स्थापित करते रहने का निर्देश दिया गया है. शिव बारात के दौरान सुरक्षा के लिए मुख्यालय से अतिरिक्त पुलिस बल प्रदान किया गया है, जिनकी तैनाती की जाएगी.
ट्रैफिक व्यवस्था में किए गए बदलाव
26 फरवरी को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाएगा. इस अवसर पर शिव बारात भी निकाली जाती है. इसे लेकर रांची के ट्रैफिक एसपी कैलाश करमाली ने ट्रैफिक व्यवस्था में भी बदलाव किए हैं. 26 फरवरी को रांची में सुबह 5:00 से लेकर रात्रि के 10:00 बजे तक बड़े वाहनों की नो एंट्री रहेगी. ट्रैफिक व्यवस्था को संभालने के लिए दो दर्जन से ज्यादा ट्रैफिक जवानों को भी तैनात किया जा रहा है.