झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में महाशिवरात्रि को लेकर पुलिस अलर्ट, ट्रैफिक रूट में भी बदलाव - MAHASHIVRATRI 2025

रांची पुलिस महाशिवरात्रि को लेकर अलर्ट है. सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं. साथ ही ट्रैफिक रूट में भी बदलाव किया गया है.

Mahashivratri In Ranchi
रांची के पहाड़ी मंदिर पास तैनात पुलिस जवान. (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 25, 2025, 3:56 PM IST

रांचीःराजधानी रांची में महाशिवरात्रि को लेकर सुरक्षा के साथ-साथ सुगम ट्रैफिक व्यवस्था के भी विशेष इंतजाम किए गए हैं. राजधानी रांची में सभी शिवालयों के बाहर सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए हैं. वहीं राजधानी के ट्रैफिक रूट में भी 26 फरवरी को कई बदलाव किए गए हैं.

महाशिवरात्रि को लेकर पुलिस अलर्ट

26 फरवरी को राजधानी रांची में महाशिवरात्रि धूमधाम के साथ मनायी जाएगी. इसके लिए रांची पुलिस की ओर से एक दर्जन प्रमुख शिवालयों में सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए गए हैं. साथ ही संभावित भीड़ को लेकर जगह-जगह जवानों की तैनाती की गई है. रांची के सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने बताया कि 500 से ज्यादा अतिरिक्त बलों की रांची में तैनाती की गई है. शहर के प्रमुख शिवालय पहाड़ी मंदिर की सुरक्षा को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं. सिटी एसपी ने बताया कि रांची में बेहद भव्य तरीके से शिवरात्रि मनाई जाती है. इस दौरान शिव बारात भी निकाली जाती है. ऐसे में सभी थानों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं.

संवेदनशील स्थानों में चौकसी बरतने का निर्देश

शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के थानेदारों को संवेदनशीन इलाकों पर विशेष फोकस रखने को कहा गया है. साथ ही थानेदारों को खुद अपने-अपने क्षेत्र में गश्ती लगाने का निर्देश दिया गया है. सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया है कि वे किसी प्रकार की सूचना मिलने के बाद अपने आसपास से सटे थाना प्रभारी और डीएसपी से संपर्क स्थापित कर सुरक्षा सुनिश्चित करें. इसके अलावा सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने पीसीआर, टाइगर पुलिस और बीट पुलिस से भी लगातार संपर्क स्थापित करते रहने का निर्देश दिया गया है. शिव बारात के दौरान सुरक्षा के लिए मुख्यालय से अतिरिक्त पुलिस बल प्रदान किया गया है, जिनकी तैनाती की जाएगी.

रांची में महाशिवरात्रि को लेकर तैनात पुलिस जवान. (फोटो-ईटीवी भारत)

ट्रैफिक व्यवस्था में किए गए बदलाव

26 फरवरी को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाएगा. इस अवसर पर शिव बारात भी निकाली जाती है. इसे लेकर रांची के ट्रैफिक एसपी कैलाश करमाली ने ट्रैफिक व्यवस्था में भी बदलाव किए हैं. 26 फरवरी को रांची में सुबह 5:00 से लेकर रात्रि के 10:00 बजे तक बड़े वाहनों की नो एंट्री रहेगी. ट्रैफिक व्यवस्था को संभालने के लिए दो दर्जन से ज्यादा ट्रैफिक जवानों को भी तैनात किया जा रहा है.

26 फरवरी को रांची शहर की ओर आने वाले वाहन शहर में कहां तक आ पाएंगे इसके लिए भी स्थान निर्धारित किए गए हैं. बड़े वाहन, मालवाहक वाहन और सिटी राइड बस का बूटी मोड़ से बरियातू होते हुए नगर क्षेत्र में प्रवेश वर्जित रहेगा. बूटी मोड़ से बरियातू मार्ग से छोटे वाहन करम टोली चौक से जेल चौक तक ही आ पाएंगे.

शिव बारात रूट में नही चलेंगे वाहन

शिव बारात के दौरान उस रूट पर सभी तरह के वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है. पूरे मार्ग की घेराबंदी की जाएगी. शिव बारात को लेकर शनि मंदिर से पहाड़ी मंदिर जाने वाले मार्ग पर, दुर्गा मंदिर से पहाड़ी मंदिर जाने वाले मार्ग पर, मीनाक्षी गली से पहाड़ी मंदिर जाने वाले मार्ग पर, सुखदेवनगर जाने वाले मार्ग पर, बालाजी मंदिर के पास सुलभ शौचालय से पहाड़ी मंदिर जाने वाले मार्ग पर और गोशाला कटिंग से पहाड़ी मंदिर जाने वाले मार्ग पर बैरिकेडिंग की जा रही है.

ये भी पढ़ें-

महाशिवरात्रि को लेकर दुल्हन की तरह सजी बाबा नगरी, रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगा उठा पूरा शहर - MAHASHIVRATRI 2025

Mahashivratri 2025: देवघर में जोरों पर चल रही है शिवरात्रि की तैयारियां, मंदिर से लेकर पूरे शहर का किया जा रहा श्रृंगार - SHIVRATRI PREPRATION IN BABADHAM

देवघर में शिवरात्रि को लेकर पुलिस की विशेष तैयारी, अतिरिक्त पुलिस फोर्स की शहर में होगी तैनाती - PREPARATIONS FOR SHIVRATRI

ABOUT THE AUTHOR

...view details