नई दिल्ली/गाजियाबाद:22 जुलाई से सावन की शुरुआत होने जा रही है. गाजियाबाद में 27 जुलाई से बड़ी संख्या में कांवड़ियों के आने का सिलसिला शुरू हो जाएगा. हरिद्वार से जल लेकर आ रहे दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान समेत विभिन्न राज्यों के शिव भक्त गाजियाबाद से होकर गुजरते हैं. पुलिस प्रशासन द्वारा कावड़ यात्रियों को तमाम प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है.
गाजियाबाद में जिन मार्गों से कावड़ यात्री होकर गुजरते हैं उन तमाम मार्गों पर कमिश्नरेट पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं. गाजियाबाद में सभी मार्गों को जोड़कर तकरीबन 220 किलोमीटर का कावड़ कॉरिडोर है. कावड़ यात्रा को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए कावड़ मार्ग पर कई स्तर की सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया है.
ड्रोन से की जाएगी निगरानी: मुरादनगर में गंग नहर पटरी के आसपास पीएसी फ्लड प्लाटून की तैनाती भी की जाएगी. साथ ही लोकल गोताखोरों की भी तैनाती रहेगी. मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में ड्रोन से निगरानी की जाएगी. कावड़ यात्रा के दौरान डाइवर्जन प्लान बताने के लिए हजार से अधिक स्थानों पर साइन बोर्ड लगाए जाएंगे. गाजियाबाद पुलिस कावड़ यात्रा को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए जनप्रतिनिधियों और समाज के सम्मानित व्यक्तियों के साथ गोष्ठियां कर चुकी है.
250 के आसपास कावड़ शिविर बने: गाजियाबाद में पड़ने वाले 220 किलोमीटर के कावड़ कॉरिडोर पर तकरीबन ढाई सौ के आसपास कावड़ शिविर लग रहे हैं. पुलिस द्वारा कावड़ शिविर आयोजकों को इस शर्त के साथ अनुमति दी गई है कि वह शिविर के आसपास 100 मीटर के क्षेत्र में सीसीटीवी लगाएंगे. सीसीटीवी का लाइव फीड कंट्रोल रूम के साथ-साथ अधिकारियों के मोबाइल पर भी मौजूद रहेगा. कावड़ मार्ग पर मांस की दुकान बंद रहेगी.
सादे कपड़े में मौजूद रहेंगे पुलिसकर्मी:अतिरिक्त पुलिस आयुक्त दिनेश कुमार पी का कहना है कि कावड़ यात्रा के दौरान सादे कपड़ों में भी पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे. जो असामाजिक तत्वों पर निगाह रखेगे. कांवड़ियों के भेष में भी पुलिसकर्मी कांवड़ियों के बीच मौजूद रहेंगे. दिल्ली, नोएडा, हापुड़, मेरठ, बागपत, बुलंदशहर की सीमा जनपद गाजियाबाद से लगती है. दो बार दिल्ली समेत सभी सीमावर्ती जिलों के पुलिस अधिकारियों के साथ कोऑर्डिनेशन मीटिंग हो चुकी है. ट्रैफिक डायवर्जन से संबंधित सभी जानकारियां साझा की गई है.