नई दिल्ली/गाजियाबाद: टीला मोड़ थाना क्षेत्र के फरुखनगर इलाके में सोमवार को एक मकान में आग लगने से पति-पत्नी की झुलसकर मौत हो गई थी. पुलिस जांच में सामने आया है कि दंपती मोहम्मद इरफान और समरजहां जिस घर में रहते थे उसमें पटाखे थे. शॉर्ट सर्किट होने से पटाखों में आग लग गई. आग ने पूरे घर को चपेट में ले लिया. इस घटना के पुलिस आसपास के घरों में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है.
एसीपी शालीमार गार्डन सिद्धार्थ गौतम के मुताबिक, दो टीमों का गठन किया गया है जो फरुखनगर नगर और असलत नगर में ऐसे तमाम घरों में छापेमारी कर रही है. जहां पर अवैध रूप से पटाखों के रखे होने की आशंका है. तकरीबन दो दर्जन से अधिक घरों की छापेमारी की जा चुकी है. अभी इसी तरह से छापेमारी अभियान जारी रहेगा.
गाजियाबाद में पहले भी हो चुके हैं कई हादसेःगाजियाबाद में ये पहली घटना नहीं है. पहले भी कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं जहां पटाखे में आग फैलने पर लोगों को जान गंवानी पड़ी है. 23 सितंबर 2023 को गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र के रूप नगर कॉलोनी में अवैध पटाखा फैक्ट्री में भयंकर विस्फोट हुआ था. विस्फोट के बाद दो मंजिला इमारत ढह गई थी. इस दौरान फैक्ट्री में काम करने वाले 7 लोगों की मौत हो गई थी. इसमें मजदूरों के बच्चे और महिलाएं भी थी.