दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबाद में पटाखों में आग लगने से पति-पत्नी की मौत के बाद पुलिस अलर्ट, कई घरों में हुई छापेमारी - Farukhnagar Fire Incident Ghaziabad - FARUKHNAGAR FIRE INCIDENT GHAZIABAD

Farukhnagar Fire Incident Ghaziabad: गाजियाबाद के फरूखनगर इलाके के एक घर में रखे पटाखों में आग लग गई थी. इस हादसे में एक दंपती की मौत हो गई थी. इस घटना के बाद पुलिस की टीम ने आसपास के इलाकों के कई घरों में ताबड़तोड़ छापेमारी की.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 23, 2024, 8:12 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: टीला मोड़ थाना क्षेत्र के फरुखनगर इलाके में सोमवार को एक मकान में आग लगने से पति-पत्नी की झुलसकर मौत हो गई थी. पुलिस जांच में सामने आया है कि दंपती मोहम्मद इरफान और समरजहां जिस घर में रहते थे उसमें पटाखे थे. शॉर्ट सर्किट होने से पटाखों में आग लग गई. आग ने पूरे घर को चपेट में ले लिया. इस घटना के पुलिस आसपास के घरों में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है.

एसीपी शालीमार गार्डन सिद्धार्थ गौतम के मुताबिक, दो टीमों का गठन किया गया है जो फरुखनगर नगर और असलत नगर में ऐसे तमाम घरों में छापेमारी कर रही है. जहां पर अवैध रूप से पटाखों के रखे होने की आशंका है. तकरीबन दो दर्जन से अधिक घरों की छापेमारी की जा चुकी है. अभी इसी तरह से छापेमारी अभियान जारी रहेगा.

गाजियाबाद में पहले भी हो चुके हैं कई हादसेःगाजियाबाद में ये पहली घटना नहीं है. पहले भी कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं जहां पटाखे में आग फैलने पर लोगों को जान गंवानी पड़ी है. 23 सितंबर 2023 को गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र के रूप नगर कॉलोनी में अवैध पटाखा फैक्ट्री में भयंकर विस्फोट हुआ था. विस्फोट के बाद दो मंजिला इमारत ढह गई थी. इस दौरान फैक्ट्री में काम करने वाले 7 लोगों की मौत हो गई थी. इसमें मजदूरों के बच्चे और महिलाएं भी थी.

यह भी पढ़ें- CBI ने ट्रैफिक पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल को रिश्वत लेते दबोचा, दो पुलिसकर्मी फरार

फैक्ट्री में धमाके से गिरा कमरा:2 नवंबर 2023 को गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र के ऋषि मार्केट कॉलोनी में एक बंद पड़ी पटाखा फैक्ट्री में तेज धमाका हुआ था. धमाके में फैक्ट्री का एक कमरा गिर गया था. हालांकि, जब धमाका हुआ आसपास कोई मौजूद नहीं था. जैसे ही पड़ोस के लोगों ने आग की लपटे देखी तुरंत आग पर पानी डालकर बुझाया.

पिछले साल दिवाली पर 127 हुए घायल एक की मौत:गाजियाबाद में दिवाली पर पटाखे फोड़ना में एक युवक की मौत हो गई थी. जबकि, जिले में 127 से अधिक बच्चे और बड़े घायल हुए थे. गाजियाबाद के झंडापुर इलाके के रहने वाले 35 वर्षीय अफजल के पीछे गंधक और पटास का धमाका कर दिया गया था. धमाके में अफजल की मौत हो गई थी.

यह भी पढ़ें-यदि चलती कार में आग लग जाए तो क्या करें? जानें कैसे बचाएं अपनी जान

ABOUT THE AUTHOR

...view details