राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सरकार और भाजपा प्रत्याशी के दबाव में काम कर रहा पुलिस प्रशासन: प्रहलाद गुंजल - Gunjal allegations on BJP candidate - GUNJAL ALLEGATIONS ON BJP CANDIDATE

कांग्रेस प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल ने भजन संध्या में एक व्यक्ति पर कुल्हाड़ी से हत्या करने के मामले में पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने पुलिस प्रशासन पर सरकार और भाजपा प्रत्याशी के दबाव में काम करने का आरोप लगाया.

Prahlad Gunjal
कांग्रेस प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 25, 2024, 9:58 PM IST

गुंजल ने कुल्हाड़ी से हमले मामले में की एसपी से मुलाकात

बूंदी.जिले के कापरेन थाना क्षेत्र के कोडक्या गांव में मंगलवार रात आयोजित भजन संन्ध्या में बैठे बनवारी लाल मीणा पर पुरानी रंजिश के चलते गांव के तेजमल गुर्जर द्वारा कुल्हाड़ी से हमला करने के मामले में प्रहलाद गुंजल ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की. उन्होंने मतदान से पूर्व सच्चाई सामने लाने की मांग की. गुंजन ने आरोप लगाया कि पुलिस व प्रशासन सरकार के दबाव में काम कर रहा है. मामले ने अब राजनीतिक रूप ले लिया है और मतदान से पूर्व जातिगत विवाद गहरा गया है.

आरोपियों के नाम सार्वजनिक करने की मांग की: बनवारी पर हुए हमले के बाद गुरुवार शाम कांग्रेस प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल, कांग्रेस नेता नरेश मीणा, बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा, पूर्व जिला प्रमुख महावीर मीणा ने पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीना से मुलाकात की. उन्होंने पुलिस की ओर से बनवारी मीणा पर तेजमल गुर्जर द्वारा हमला करने के कारणों का खुलासा करने और घटनाक्रम के पीछे साजिश में कौन-कौन शामिल है. उनके नाम सार्वजनिक करने की मांग की गई है.

पढ़ें:कुल्हाड़ी से हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार, पत्नी की मौत का लेना चाहता था बदला - MAN Who ATTACKED WITH AXE Arrested

घायल की हत्या कराने की जताई आशंका:गुंजल ने पुलिस अधीक्षक से कहा कि आरोपी व घायल में रंजिश पुरानी है. चुनाव के समय ही आरोपी को अज्ञात लोगों द्वारा भड़काकर हमला करवाया गया. जिससे गुर्जर समाज के प्रति जातिगत विद्वेष बढ़े और मतदान प्रभावित हो. पुलिस अधीक्षक से मुलाकात के दौरान गुंजल ने पुलिस पर सरकार के दबाव में काम करने का आरोप लगाया और घायल की हत्या की आशंका जताई.

पढ़ें:पत्नी की मौत का बदला लेने के लिए व्यक्ति ने ट्रैक्टर मालिक पर किया कुल्हाड़ी से हमला - Man Attacked In Bundi

कांग्रेस नेता की एसपी से तीखी नोंकझोंक: पुलिस अधीक्षक से बातचीत के दौरान कांग्रेस नेता नरेश मीणा की तीखी बहस हो गई. इससे बातचीत का महौल बिगड़ गया. लेकिन मौके की नजाकत को समझते हुए गुंजल ने स्थिति को बिगड़ने से बचा लिया. इस दौरान पीसीसी सदस्य आनंदीलाल मीना, संदीप पुरोहित, अरबन बैक चेयरमेन सत्येश शर्मा, पूर्व प्रधान भगवान नुवाल, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष निशांत नुवाल, रामदत मीणा आदि मौजूद थे.

पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार: 10 माह पूर्व से चल रही आपसी रंजिश के बाद मंगलवार रात को कोडक्या निवासी बनवारी लाल मीणा पर हमला करने के आरोपी तेजमल गुर्जर को पुलिस ने 24 घंटे में ही गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ जारी है. कुल्हाडी से हमले में घायल बनवारीलाल मीणा का कोटा मे उपचार चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details