छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांग्रेस पार्षद ने किया दोस्त का मर्डर, शिकंजे में आरोपी

जांजगीर में एक पार्षद ने अपने ही दोस्त की हत्या कर दी. पढ़िए खौफनाक कहानी

JANJGIR CHAMPA MURDER CASE
जांजगीर चांपा में मर्डर (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 5, 2024, 10:50 PM IST

जांजगीर चांपा: जांजगीर चांपा में एक पार्षद पर अपने दोस्त के मर्डर का आरोप लगा है. इस पार्षद का नाम आनंद कश्यप है. जो जांजगीर के नवागढ़ पंचायत के वार्ड नंबर एक का पार्षद है. उसने अपने दोस्त मोहनीश केशरवानी पर मंगलवार की सुबह जानलेवा हमला किया. इलाज के दौरान उसके दोस्त मोहनीश केशरवानी की मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी पार्षद को हिरासत में ले लिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

शराब पीने के बाद हुआ विवाद: दोनों दोस्तों के बीच शराब पीने को लेकर विवाद हुआ था. विवाद के बाद मोहनीश केशरवानी ने पार्षद आनंद कश्यप के साथ मारपीट की और नवागढ़ थाने में केस दर्ज कराने पहुंचा. इस दौरान उसके पीछे पीछे आनंद कश्यप भी पहुंचा. उसने रिपोर्ट दर्ज नहीं कराने की बात कही. उसके बाद दोनों थाने से निकलकर शराब खरीदने के लिए भट्टी चले गए. उसके बाद दोनों शराब पीने लगे. आनंद कश्यप वहां से निकला और लोहे का रॉड लेकर आया. उसके बाद उसने मोहनीश केशरवानी पर जानलेवा हमला कर दिया. जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गया. उसे अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

पार्षद आनंद कश्यप और मोहनीश केशरवानी दोनों दोस्त थे. दोनो के बीच अक्सर विवाद होता था. मंगलवार को भी दोनों के बीच विवाद हुआ. पार्षद आनंद कश्यप ने दोस्त मोहनीश पर वार किया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. आरोपी अभी हिरासत में है: भास्कर शर्मा, नवागढ़ थाना प्रभारी

पुलिस ने मृतक मोहनीश की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है और आगे की कार्रवाई कर रही है. इस घटना की नवागढ़ में चर्चा हो रही है कि आखिर कैसे एक दोस्त अपने दोस्त का मर्डर कर सकता है. ?

राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में हड़कंप, 20 डॉक्टरों ने की इस्तीफे की पेशकश

दुर्ग का धीरज महानंद मर्डर केस, सीसीटीवी ने कातिलों को पकड़वाया, जानिए कितने हुए गिरफ्तार ?

ABOUT THE AUTHOR

...view details