नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर बाइक राइड के नाम पर हुड़दंग बचाने वाले बाइकर्स पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने नोएडा में यमुना एक्सप्रेसवे के जीरो पॉइंट से 40 बाइकों का चालान और सीज करने की कार्रवाई की है. वीकेंड में बाइकर्स के द्वारा नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे और यमुना एक्सप्रेसवे पर हुड़दंग मचाते हुए ओवर स्पीडिंग की जाती है. जिससे अन्य लोगों की जान पर भी खतरा बना रहता है.
यमुना एक्सप्रेसवे पर बाइकर्स के रेस पर लगाम :दरअसल, नोएडा एक्सप्रेसवे और यमुना एक्सप्रेसवे पर छुट्टी के दिनों में बाइकर्स के द्वारा यहां पर रेस लगाई जाती है. भारी संख्या में बाइकर्स दिल्ली से आते हैं और वह रेस लगाते हुए नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे और फिर यमुना एक्सप्रेसवे पर ओवर स्पीडिंग करते हैं. इस दौरान दुर्घटनाओं की संभावना भी लगातार बनी रहती है. इनके द्वारा ओवर स्पीडिंग और हुड़दंग से अन्य लोगों को भी परेशानियां होती है. लगातार शिकायत आने के बाद रविवार को नोएडा और ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने बाइकर्स के खिलाफ अभियान चलते हुए बड़ी कार्रवाई की है.
हुड़दंग मचाने वालों पर कार्रवाई :एडीसीपी नोएडा मनीष कुमार मिश्र ने बताया गया कि काफी दिनों से सूचना प्राप्त हो रही थी कि दिल्ली के कुछ बाइकर्स के द्वारा नोएडा सीमा में प्रवेश किया जाता है और फिर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे और यमुना एक्सप्रेसवे पर बाइक को तेजी में लापरवाही से चलते हुए हुड़दंग मचाया जाता है. जिससे आमजन के जीवन को भी खतरा उत्पन्न होता है. प्राप्त सूचना के आधार पर ऐसे बाईकर्स की धड़पकड़ के लिए एसीपी वन ग्रेटर नोएडा के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया.