दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा एक्सप्रेसवे पर ओवर स्पीडिंग और हुड़दंग मचाने वाले 76 बाइकर्स पर एक्शन, पुलिस ने सीज किए वाहन - NOIDA POLICE ACTION ON BIKERS

नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर हुड़दंग और ओवर स्पीड बाईकर्स पर एक्शन,यमुना एक्सप्रेसवे के जीरो पॉइंट पर 40 बाइकर्स के कटे चालान

हुड़दंग और ओवर स्पीड बाईकर्स के खिलाफ एक्श
हुड़दंग और ओवर स्पीड बाईकर्स के खिलाफ एक्शन (etv bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 22, 2024, 3:19 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर बाइक राइड के नाम पर हुड़दंग बचाने वाले बाइकर्स पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने नोएडा में यमुना एक्सप्रेसवे के जीरो पॉइंट से 40 बाइकों का चालान और सीज करने की कार्रवाई की है. वीकेंड में बाइकर्स के द्वारा नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे और यमुना एक्सप्रेसवे पर हुड़दंग मचाते हुए ओवर स्पीडिंग की जाती है. जिससे अन्य लोगों की जान पर भी खतरा बना रहता है.

यमुना एक्सप्रेसवे पर बाइकर्स के रेस पर लगाम :दरअसल, नोएडा एक्सप्रेसवे और यमुना एक्सप्रेसवे पर छुट्टी के दिनों में बाइकर्स के द्वारा यहां पर रेस लगाई जाती है. भारी संख्या में बाइकर्स दिल्ली से आते हैं और वह रेस लगाते हुए नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे और फिर यमुना एक्सप्रेसवे पर ओवर स्पीडिंग करते हैं. इस दौरान दुर्घटनाओं की संभावना भी लगातार बनी रहती है. इनके द्वारा ओवर स्पीडिंग और हुड़दंग से अन्य लोगों को भी परेशानियां होती है. लगातार शिकायत आने के बाद रविवार को नोएडा और ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने बाइकर्स के खिलाफ अभियान चलते हुए बड़ी कार्रवाई की है.

हुड़दंग मचाने वालों पर कार्रवाई :एडीसीपी नोएडा मनीष कुमार मिश्र ने बताया गया कि काफी दिनों से सूचना प्राप्त हो रही थी कि दिल्ली के कुछ बाइकर्स के द्वारा नोएडा सीमा में प्रवेश किया जाता है और फिर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे और यमुना एक्सप्रेसवे पर बाइक को तेजी में लापरवाही से चलते हुए हुड़दंग मचाया जाता है. जिससे आमजन के जीवन को भी खतरा उत्पन्न होता है. प्राप्त सूचना के आधार पर ऐसे बाईकर्स की धड़पकड़ के लिए एसीपी वन ग्रेटर नोएडा के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया.

40 बाइकर्स को पुलिस ने पकड़ कर लिया एक्शन (etv bharat)

पुलिस ने बाइकर्स के खिलाफ लिया एक्शन :इस टीम ने रविवार को लापरवाही और खतरनाक तरीके से मोटरसाइकिल चलाने वाले बाईकर्स के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की है. रविवार को नोएडा में एक्सप्रेसवे से पुलिस ने 36 बाइकों के चालान और सीज की कार्यवाही की है इसके साथ ही इन लोगो के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की है. इसके साथ एडीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि नोएडा में पुलिस ने बाइक को को तेजी से चलाने में लापरवाही करते हुए हुड़दंग मचाने वाले 40 बाइकर्स की धड़पकड़ की है.

तेजी से बाइक चलाकर हुड़दंग मचाने वालों पर कार्रवाई (etv bharat)

बाइकर्स के खिलाफ अभियान जारी :नोएडा में एसीपी वन पवन कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम के द्वारा अभियान चलाया गया. उसमें भी रविवार को पुलिस ने 40 बाइकर्स की बाइकों का चलान और सीज की कार्रवाई की गई है. एडीसीपी ने बताया कि यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा. इस तरीके से लापरवाही करते हुए जो बाइकर्स हुड़दंग मचाएंगे उनके खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की जाएगी. क्योंकि उनकी लापरवाही से एक्सप्रेसवे पर चलने वाले अन्य लोगों की जान पर भी खतरा बना रहता है. इसके साथ ही हादसों की संभावना भी बढ़ जाती है.

ये भी पढ़ें :

ABOUT THE AUTHOR

...view details