झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद के जीटी रोड पर मवेशियों से भरा कंटेनर पकड़ाया, पुलिस ने की कार्रवाई - CATTLE SMUGGLING

धनबाद में मवेशियों की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Police action against cattle smuggling in Dhanbad
धनबाद पुलिस द्वारा पकड़ा गया कंटेनर (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 7, 2024, 8:39 PM IST

धनबादः जिला पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद भी जीटी रोड के रास्ते मवेशियों की तस्करी का धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है. हालांकि इसको लेकर पुलिस लगातार कार्रवाई भी कर रही है. इसी कड़ी में निरसा में एक बड़ी कार्रवाई पुलिस के द्वारा की गयी है.

शनिवार अहले सुबह एक कंटेनर में लोड चालीस की संख्या में पशुओं के पकड़े जाने के बाद इस घटना का खुलासा हुआ है. शनिवार की सुबह करीब 4:00 बजे निरसा पुलिस ने मवेशियों से भरे एक कंटेनर को पकड़ा है. पुलिस ने गश्ती के दौरान निरसा थाना क्षेत्र के जीटी रोड पर कंटेनर को जब्त किया. तलाशी के दौरान इसमें 40 की संख्या में पशु पाए गये, जिनको कंटेनर के अंदर बांधकर रखा गया था.

निरसा थाना सब इंस्पेक्टर सुमन कुमार ने बताया कि आलाधिकारियों को गुप्त सूचना मिली थी कि निरसा के जीटी रोड पर मवेशियों की तस्करी हो रही है. उनके निर्देश पर जीटी रोड पर गश्ती के दौरान पशुओं से लदे कंटेनर को पकड़ा गया. पुलिस ने कंटेनर को जब्त कर लिया है. इसके साथ ही वाहन से मुक्त कराए गये पशुओं को कतरास के गंगा गौशाला प्रबंधन समिति को सौंप दिया गया है. साथ ही पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.

इस मामले को लेकर विश्व हिंदू परिषद के कमलेश सिंह ने बताया कि निरसा थाना के द्वारा 40 पशुओं को कतरास गंगा गौशाला को सौंपा गया है. इसके साथ ही उन्होंने पशु तस्करी के कानून के बारे बताते हुए कहा कि झारखंड सरकार के द्वारा मवेशियों को सुरक्षित रखने के लिए वर्ष 2005 में बने अधिनियम को संशोधित 2011 कानून भी बनाया है. इसके तहत जो भी पशु की तस्करी करते हुए पकड़े जाएंगे तो 10 वर्ष का सश्रम कारावास के प्रावधान है. इसके बाद भी प्रदेश में मवेशियों की तस्करी जारी है.

इसे भी पढ़ें- गिरिडीह में मवेशी तस्करी के खिलाफ कार्रवाई: पुलिस ने 53 मवेशियों को कराया मुक्त, 12 तस्कर गिरफ्तार - Cattle Smuggling In Giridih

इसे भी पढ़ें- चार राज्यों में फैला है मवेशी तस्करों का नेटवर्क! तस्करी के दौरान पुलिस को रौंदने की करते हैं साहस - Cattle smuggling

इसे भी पढ़ें- मवेशी लदे वाहन का पीछा कर रही पुलिस जीप पलटी, निजी चालक की मौत, एसआई समेत तीन घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details