नाबालिग बना रहे थे बिलासपुर को नशापुर , पुलिस एक्शन में नशीले इंजेक्शन का जखीरा जब्त - bilaspur drug trade - BILASPUR DRUG TRADE
bilaspur drug trade सरकंडा थाना क्षेत्र में अवैध प्रतिबंधित इंजेक्शन बिक्री करने वालों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है.जिसमें एक आरोपी सहित दो नाबालिगों के कब्जे से 375 नग प्रतिबंधित इंजेक्शन पुलिस ने जब्त किया है.Three arrested including two minors
नशे का कारोबार करने वाले अरेस्ट (ETV Bharat Chhattisgarh)
बिलासपुर : सरकंडा थाना क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में अवैध नशीली इंजेक्शन और टेबलेट बिक्री करने की शिकायत पुलिस को मिल रही थी. इसी कड़ी में पुलिस को मुखबिर से 12 मई को सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के अशोक नगर के अलग-अलग जगहों में नशीली प्रतिबंधित इंजेक्शन की बिक्री हो रही है. नशीले कारोबार में नाबालिग बच्चे भी संलिप्त हैं.
ग्राहक की तलाश कर रहा था आरोपी :मुखबिर के बताई जगह पर पुलिस ने घेराबंदी कर रेड डाली. जिस पर महामाया आईटीआई रोड नाला के पास एक व्यक्ति को पकड़कर पूछताछ की गई. व्यक्ति ने अपना नाम नन्हे सोनी निवासी अटल आवास सरकंडा बताया. नन्हे सोनी की तलाशी लेने पर उसके पास से काले रंग की पॉलिथीन में रखी 125 नग NRX BUPRENORPHINE INJECTION IP 2ml IUPRINE बरामद हुई. पूछताछ करने पर नन्हे ने बताया कि वो ग्राहक की तलाश कर रहा था. पुलिस ने गिरफ्त में आए आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है.
नाबालिग बेच रहे थे नशीला इंजेक्शन (ETV Bharat Chhattisgarh)
नाबालिग के कब्जे से भी मिला नशीला इंजेक्शन :वहीं प्रिया किराना स्टोर अशोक नगर सरकंडा में नाबालिग के कब्जे से 125 नग NRX BUPRENORPHINE INJECTION IP 2ml IUPRINE साथ ही डीएलएस कॉलेज के पीछे मेन रोड में एक दूसरे नाबालिग के कब्जे से नशीला इंजेक्शन बरामद कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.
'' सरकंडा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति सहित दो नाबालिग नशीली इंजेक्शन की बिक्री करने ग्राहक की तलाश में थे. जिसकी सूचना पर पुलिस ने उन्हे हिरासत में लेकर पूछताछ की.आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. जिनसे सामान बरामद कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई.'' सिद्धार्थ बघेल, एसडीओपी
आपको बता दें कि बिलासपुर में पिछले कुछ समय से लगातार नशीली चीजों की बिक्री हो रही है.पुलिस समय-समय पर नशीली चीजें बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करती है.लेकिन फिर कोई नया ग्रुप एक्टिव होकर इस धंधे में जुट जाता है. इस बार पुलिस को उम्मीद है कि कार्रवाई से जरुर असर पड़ेगा.