रुड़की: हरिद्वार जिले में रुड़की के पास पिरान कलियर थाना क्षेत्र में चुनाव रंजिश को लेकर शुक्रवार को दो पक्ष आपस में भिड़े थे. इस दौरान दोनों पक्षों की तरफ से जमकर पत्थरबाजी भी हुई थी. इस मामले में पुलिस ने 21 लोगों के खिलाफ नामाजद रिपोर्ट दर्ज की थी, जिसमें से पुलिस ने 8 आरोपियों को आज हिरासत में लिया और उनका 151 में चालान किया. बाकी आरोपियों की तलाश में भी पुलिस सरगर्मी से जुटी है.
दरअसल, पुलिस ने इस मामले में खुद वादी बनकर 21 नामजद और 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. बता दें कि आगामी 23 जनवरी को उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव के लिए वोटिंग होनी है, लेकिन उससे पहले ही पिरान कलियर थाना क्षेत्र के महमूदपुर गांव में राजनीतिक वर्चस्व को लेकर दो पक्ष भिड़ गए थे. दोनों पक्षों के एक-दूसरे पर जमकर पत्थरबाजी भी की थी, जिसका वीडियो भी सामने आया था.