हमीरपुर:हिमाचल पथ परिवहन निगम संयुक्त समन्वय समिति के अध्यक्ष मान सिंह ठाकुर ने होली के दिन जुंगा में ड्राइवर-कंडक्टर के साथ हुई मारपीट में पुलिस द्वारा सहयोग न करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि पुलिस ने इस मामले में कोताही की है. पुलिस पिटाई करने वालों के साथ मिली हुई है. इसी वजह से एचआरटीसी के ड्राइवर-कंडक्टर के साथ की गई मारपीट पर हरकत में पुलिस नहीं आई. उन्होंने कहा कि निगम की बस जैसे ही जुंगा में पहुंची, तो कुछ युवा सड़क के बीचों-बीच में होली खेल रहे थे. ऐसे में बस के ड्राइवर ने युवाओं को सड़क किनारे होली खेलने को कहा तो युवाओं ने ड्राइवर को गाड़ी से पकड़कर नीचे उतार दिया और बस के कंडक्टर भी नीचे उतर गया. उसके बाद कंडक्टर की बुरी तरह से पिटाई कर दी.
निगम कर्मचारियों ने जब जुंगा पुलिस चौकी को इस बारे में सूचना दी तो करीब एक घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची और निगम कर्मचारियों को अपना इलाज करवाने को कहा. रात करीब आठ बजे तक एक भी युवक को पुलिस ने नहीं पकड़ा. पुलिस बार-बार यही कह रही थी वह कार्रवाई कर रही है. ऐसे में निगम के एमडी और आरएम के दबाब डालने पर करीब चार लड़कों को पकड़ा गया, जबकि चार शेष लड़कों को पुलिस अभी तक नहीं पकड़ पाई.