उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महाकुंभ में देश के नामचीन कवि करेंगे काव्यपाठ, 10 जनवरी से 24 फरवरी तक होगा कवि सम्मेलन - LUCKNOW NEWS

lucknow kavi Sammelan : लखनऊ में 10 जनवरी से कवि सम्मेलन शुरू होगा. इसमें स्थानीय कवियों को भी योगी सरकार अंतरराष्ट्रीय मंच उपलब्ध कराएगी.

ETV Bharat
सीएम योगी आदित्यनाथ (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 10, 2024, 5:58 PM IST

लखनऊ:महाकुंभ 2025 में संस्कृति का भी संगम होगा. योगी सरकार यहां गायन, वादन, नृत्य समेत हर विधा के कलाकारों को मंच मुहैया कराएगा. 10 जनवरी से 24 फरवरी तक यहां अनेक सांस्कृतिक गतिविधियां होंगी, जिसमें कवि सम्मेलन भी शामिल है. श्रद्धालु, पर्यटक और कल्पवासी वीर रस, श्रृंगार रस, हास्य रस, करुण रस, भक्ति रस में कविताओं का श्रवण करेंगे. कवि सम्मेलन में मेजबान उत्तर प्रदेश के साथ ही अन्य राज्यों के कवि भी शामिल होंगे. कवि विष्णु सक्सेना, बुद्धिनाथ मिश्र, अशोक चक्रधर, हरिओम पंवार, कुमार विश्वास, शैलेश लोढ़ा, मनोज मुंतशिर, विनीत चौहान, अनामिका अंबर, गजेंद्र सोलंकी, दिनेश रघुवंशी और सुनील जोगी का काव्य पाठ होगा.

उत्तर प्रदेश संस्कृति निदेशालय ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों को लेकर तैयारी कर ली है. 10 जनवरी से कवि सम्मेलन शुरू होगा. इसमें स्थानीय कवियों को भी योगी सरकार अंतरराष्ट्रीय मंच उपलब्ध कराएगी. पहले दिन वाराणसी के अनिल चौबे, प्रयागराज के श्लेष गौतम, रायबरेली के अभिजीत मिश्रा, आजमगढ़ के भालचंद्र त्रिपाठी, सोनभद्र की विभा सिंह श्रोताओं को कविताएं सुनाएंगी. 11 जनवरी को प्रयागराज के शैलेंद्र मधुर, रायबरेली के नीरज पांडेय, ललितपुर के पंकज पंडित, लखनऊ के शेखर त्रिपाठी, प्रयागराज की आभा माथुर कविता पाठ करेंगी.

16 जनवरी को देहरादून के नामचीन कवि बुद्धिनाथ मिश्र, देवास के शशिकांत यादव, इंदौर के अमन अक्षर, प्रयागराज के हास्य कवि अखिलेश द्विवेदी, बालाघाटा के राजेंद्र शुक्ल का कविता का पाठ होगा. 17 जनवरी को विनीत चौहान, दिल्ली के प्रवीण शुक्ल, मथुरा की पूनम वर्मा, इटावा के डॉ. कमलेश शर्मा, राजसमंद के सुनील व्यास कविता का पाठ करेंगे.

इसे भी पढ़ें-सीएम योगी बोले- धर्म का तत्व बहुत ही सूक्ष्म है इसे कोई भी व्यक्ति आसानी से नहीं समझ सकता

विष्णु सक्सेना श्रृंगार रस की कविताओं से करेंगे मनोरंजन :महाकुंभ में होने वाले सांस्कृतिक संगम में कई नामचीन कवि रहेंगे. इसमें अशोक चंक्रधर व विष्णु सक्सेना का भी काव्य पाठ होगा. दोनों कवियों का 18 जनवरी को कार्यक्रम प्रस्तावित है. 19 को कवयित्री अनामिका अंबर, सुरेंद्र दुबे, गजेंद्र सोलंकी काव्य पाठ करेंगे. वीर रस के सशक्त हस्ताक्षर डॉ. हरिओम पवार का काव्य पाठ 21 जनवरी को संभावित है. हास्य कविताओं से युवाओं के चहेते बने सुदीप भोला भी इसी दिन अपना काव्य पाठ करेंगे. नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती 23 जनवरी को गौरव चौहान का काव्य पाठ होगा. युवाओं के जेहन में छाए स्वयं श्रीवास्तव व मणिका दुबे का काव्यपाठ 24 जनवरी को प्रस्तावित है.

कुमार विश्वास, सुनील जोगी, महाकुम्भ में करेंगे काव्य पाठ :27 जनवरी को सुनील जोगी और अपनी कविता से अलग पहचान बनाने वाली कविता तिवारी 31 जनवरी को महाकुंभ के मंच पर रहेंगी. मां पर कविताओं के जरिए दिल में जगह बनाने वाले फरीदाबाद के दिनेश रघुवंशी का काव्य पाठ आठ फरवरी और 22 फरवरी को कुमार विश्वास का काव्य पाठ होना प्रस्तावित है. 'तारक मेहता' के किरदार के रूप में घर-घर में पसंद किए जाने वाले शैलेश लोढ़ा भी महाकुंभ में अपनी कविताओं की छाप छोड़ेंगे. मनोज मुंतशिर, दिनेश दिग्गज जैसे कलाकारों की कविताओं का भी काव्य पाठ श्रोताओं को अभिभूत करेगा.

यह भी पढ़ें -किसान भाइयों, खेती के उपकरणों की खरीद पर छूट दे रही योगी सरकार, ऐसे मिलेगा अनुदान

ABOUT THE AUTHOR

...view details